बच्चा बीमार है इसका पता कैसे लगाये(How to find out if the child is sick)

हैलो दोस्तो आज हम आपको बताएंगे कि अगर कोई छोटा बच्चा बीमार है, तो कैसे पता लगाये क्योंकि अक्सर छोटे बच्चे बीमार पड़ते है। और कुछ लोग ऐसे भी होते है जो नहीं जान पाते कि बच्चा बीमार है या नहीं और अगर है तो कौन सी बीमारी है। जिससे उनका सही से इलाज नहीं हो पता है। और फिर बहुत दिक़्क़तों को सामना करना पड़ता है। चलिए जिसको नहीं पता उसको हम बताते है। अगर कोई बच्चा बीमार है। तो इसका पता बच्चों की इन हरकतों लगाए। दोस्तों अगर छोटे बच्चे बीमार होते है, तो वो लगातार रोते रहते है या फिर बार बार अपनी आखो को मलते रहते है, या फिर उनकी आँख लाल हो जाती है,


या फिर शरीर का ज्यादा गर्म होना आदि अगर बच्चों में इन सब में से कोई हरकत है। तो पता लगा सकते है की बच्चा बीमार है। दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि किन चीज़ों से पता लगा सकते है। की कौन सी बीमारी है,. अगर बच्चे को दस्त बहुत आ रहा है, और पेट मे दर्द है तो ये डायरिया के लक्षण है। अगर तेज बुखार सिर में दर्द शरीर में दर्द कप कपाहट और जुखाम होना तो ये मलेरिया के लक्षण है। आंखो का लाल होना या फिर लगातार रगड़ते रहना आई फ्लू के लक्षण है। आखो का पीला होना और मूत्र का पीला होना पीलिया के लक्षण है।. इन सब चीज़ों से आप पता कर सकते है, की बच्चे में कौन सी बीमारी है। दोस्तों हमने यहाँ आपको बताया कि बच्चा बीमार है तो उसका पता कैसे लगाते है इसी तरह इस ब्लॉग पर मैं रोज़ दैनिक जीवन में विज्ञान( Daily Life Science) से सम्बंधित जानकारी देता हु, इस ब्लॉग पर रोज़ आपको कुछ नया जानने को मिलेगा। दोस्तों अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है।

________________
English Translate

Hello friends, today we will tell you that if a small child is sick, then how to find out because often small children fall ill. And there are some people who do not know whether the child is sick or not and if so what is the disease. Due to which they are not known to be treated properly. And then many difficulties have to be faced. Let us tell those who do not know. If a child is ill. So find out about these antics of the children. Friends, if small children are sick, then they keep crying continuously or they keep rubbing their eyes again and again, or their eyes become red,


Or overheating of the body, etc., if there is any of these movements in the children. So you can find out that the child is sick. Friends, now we will tell you from what things you can find out. Which disease is it? If the child is having a lot of diarrhea, and there is pain in the stomach, then it is a symptom of diarrhea. If there is high fever, headache, pain in the body, cough, and cold, then it is a symptom of malaria. Redness of the eyes or constant rubbing is a symptom of the flu. Yellowing of eyes and yellowing of urine are symptoms of jaundice. From all these things, you can find out which disease is there in the child. Friends, we told you here that if the child is sick, then how to find out, similarly on this blog, I give information related to science in daily life, everyday you will get to know something new on this blog. Friends, if you have any question, then you can ask in the comments below.

Post a Comment

0 Comments