चाय की केतली की सतह बाहरी से चमकदार क्यों बनाई जाती है(Why is the surface of a tea kettle made shiny from the outside)

हैलो दोस्तो आज हम आप को बताएगे की चाय की केतली बहर से चमकदार क्यों होती है। दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा की चाय की केतली की बाहरी सतह बहुत चमकदार और चिकनी बनायीं जाती है दोस्तों इससे एक फ़ायदा ये होता है। कि इससे केतली चमकदार और दिखने में खूबसूरत लगती है, लेकिन दोस्तों ये एक छोटा सा करण था। जो शायद आपको पहले से ही पता होगा। लेकिन दोस्तों केतली को चमकदार बनाने का सबसे बड़ा करण यह है कि चमकदार बनाने से उसमे रखी चाय का तापमान ना तो घटेगा और ना हीं बढ़ेगा जो है वही रहेगा क्योंकि चमकदार सतह बहर से तापमान ना अन्दर आने देता है, और ही ना अन्दर से जाने देता है। अतः चमकदार पृष्ठ न तो बाहर से ऊष्मा अवशोषण करते है। और न भीतर की ऊष्मा बाहर जाने देते है,


इसलिए  चाय देर तक गर्म बनी रहती है। और इसी लिए दोस्तों पॉलिश किये हुए जूते धूप में शीघ्र गर्म नहीं होते क्योंकि वे अपने ऊपर गिरने वाले उष्मीय विकिरण(Radiation) के अघिकांश भाग को परिवर्तित कर देते है। दोस्तों विकिरण भी एक प्रकार की ऊर्जा ही होती है। जो तरंग के रूप में चलती है। यही विकिरण के द्वारा ही सूर्य से ऊष्मा निर्वात से होकर पृथ्वी तक पूछती है। सभी तप्त पिंण्ड चाहे वो ठोस हो या द्रव या गैस हो विकिरण ऊर्जा को निकालते है।


दोस्तों कोई भी वस्तुए ऊर्जा का केवल उत्सर्जन ही नहीं करती बल्कि अपने पास के वातावरण में अन्य वस्तुओ से उत्सर्जित ऊर्जा का अवशोषण भी करती है। हैलो दोस्तों हमने यहाँ आपको बताया की चाय की केतली की सतह बाहरी से चमकदार क्यों बनाई जाती है। इसी तरह इस ब्लॉग पर मैं रोज़ दैनिक जीवन में विज्ञान( Daily Life Science) से सम्बंधित जानकारी देता हु, इस ब्लॉग पर रोज़ आपको कुछ नया जानने को मिलेगा। दोस्तों अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है।

--------------------------------------
English Translate

Hello friends, today we will tell you why tea kettle is shiny from outside. Friends, you must have often seen that the outer surface of the tea kettle is made very shiny and smooth, friends, this is an advantage. That the kettle looks shiny and beautiful in appearance, but friends, this was a small reason. Which you probably already know. But friends, the biggest reason for making the kettle shiny is that by making it shiny, the temperature of the tea kept in it will neither decrease nor increase, which will remain the same because the shiny surface does not allow the temperature to come in from outside, nor to know from inside. gives. Therefore, the shiny surface does not absorb heat from outside. nor let the inner heat go out, Hence the tea remains hot for a long time.


And that's why friends, polished shoes do not heat up quickly in the sun because they convert most of the heat radiation falling on them. Friends, radiation is also a type of energy. which travels like a wave. It is through this radiation that the heat from the Sun passes through the vacuum to the Earth. All hot bodies whether solid or liquid or gas emit radiation energy. Friends, any object not only emits energy but also absorbs the energy emitted from other objects in the environment around it. Hello friends, here we told you why the surface of the tea kettle is made shiny from the outside. Similarly, on this blog, I give information related to science in daily life, everyday you will get to know something new on this blog. Friends, if you have any question, then you can ask in the comments below.



Post a Comment

0 Comments