हैलो दोस्तो कैसे है आप सब उम्मीद करते हैं ठीक होगे दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम आपके बताएंगे की कौन कौन से जीव मरने के बाद भी जिंदा रहते है। तो चलिए शुरू करते है, दोस्तो अगर किसी कसाई से पूछेंगे की मुर्गे को कटने के बाद भी वो जिंदा रहते हैं तो उनका जवाब हा होगा। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मुर्गे का तंत्रिका तंत्र हम इंसानों से बहुत अलग होता है। इंसान को पूरे शरीर को काबू करने के लिए दिमाग की जरूरत होती हैं, लेकिन मुर्गियों में यह काम उनके शरीर में फैले ब्रेन स्टेम सेल्स करती हैं।
जिस कारण उनका सिर कटने के बाद भी उनका 🧠 ब्रेन सेल्स उनके शरीर को काबू करते है, और वे चल पाते है। हालांकि हर मुर्गी सिर कटने के बाद जिंदा नहीं रहती, ऐसा तभी होता है जब मुर्गी का सिर काटते समय jagular vein नही कट पाती। इस नस की वजह से आक्सीजन रहित खून शरीर में प्रसारित हो पाता है। हालाकि ऐसा बहुत कम ही बार होता है जब सिर कटने के बाद भी मुर्गा जिंदा रहता हैं पर अगर कोई जिंदा रहता भी है तो सिर न होने के कारण कुछ ही दिनो में भूख प्यास की वजह से उसकी मौत हो जाती है। Mike the headless नाम का मुर्गा मुर्गियों के सिर कटने के बाद भी जिंदा रहना बहुत बड़ा उदाहरण है जो सिर कटने के 18 महीनो तक जिंदा रहा था। और बिना सिर के इसे इंजेक्शन के जरिए खाना और पानी पिलाया जा सकता है।
सांप: अगर आप सोचते होगे की साप का सिर कटने के बाद वह मर जाता हैं तो आप बिलकुल गलत सोच रहे है। क्योंकि साप का सिर कटने के एक घंटे के तक वह हमला कर सकता हैं और अपना सारा जहर उस पर निकाल सकता है। 2013 में Foshan Guangdong चीन के एक रेस्टोरेंट में Peng Fan नाम का बावर्ची कोबरा टुकड़े टुकड़े करके उसे खा रहा था। लेकिन सांप के कटे हुए सिर ने उसे काट लिया और हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि साप का सिर कट जाने के बाद भी आसपास की गर्मी महसूस कर सकते है। और जब कुछ चीज बिलकुल उसके करीब आ जाती है तो वह उसे महसूस करके उसपर हमला कर देता हैं।
कॉकरोच: कोकरोच भले ही बहुत छोटे दिखने वाले जीव हो लेकिन इनकी त्वचा वा खाल इतनी मजबूत होती हैं की ये परमाणु बम विस्फोट से भी बच सकते है। इनके शरीर की बनावट ऐसी होती है कि इनके पूरे शरीर में छोटे छोटे छेद होते है जिनका इस्तेमाल ये शास लेने के लिए करते है। बाकी जीवो तरह ये सिर्फ सिर ही से सास नहीं लेते बल्कि पुरे शरीर से लेते है इसलिए अगर इनके सिर को काट दिया जाए तो भी ये 7 से 8 दिनो तक जिंदा रह सकते हैं। 70 से 8 दिनो में इनकी मौत प्यास की वजह से हो जाती हैं। ये बिना कुछ खाए महीनों तक रह सकते है।
ऑक्टोपस🐙: दोस्तो ऑक्टोपस को अपने देखा ही होगा जो समुंद्रो में पाया जाता है इसका अगर कोइ भी हिस्सा काट दिया जाए फिर भी ये जिंदा रहता है और अपने पैर हिलाया करता हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑक्टोपस के हर एक पैर में 40 हजार के करीब न्यूरांस होते हैं जो दिमाग की ही तरह काम करते हैं। यानि ऑक्टोपस के हर एक पैर में खुद का कन्ट्रोल सिस्टम होता है। इसलिए जब इसके पैर को काट दिया जाता है तो वह खुद हिलने लगते है और अपने शरीर को कुछ दूर तक ले जाते हैं, जब तक इनके सारे सेल्स मर नही जाते।
-----------------------------------------------
English Translate
Hello friends, how are you all, hope you will be fine, friends, in today's post, we will tell you which creatures remain alive even after death. So let's start, friends, if you ask any butcher that hen remains alive even after being cut, then his answer will be yes. This is because the nervous system of the chicken is very different from that of us humans. Humans need a brain to control the whole body, but in chickens this work is done by brain stem cells spread throughout their body. Because of which even after his head is cut off, his 🧠 brain cells control his body, and he is able to walk. Although not every chicken survives after beheading, this happens only if the jagular vein is not cut while beheading the chicken. Because of this vein, oxygen-free blood can circulate in the body.
Although it happens very rarely when the cock remains alive even after the head is cut off, but even if someone remains alive, then due to lack of head, he dies due to hunger and thirst in a few days. A cock named Mike the headless is a great example of staying alive even after the heads of the chickens were cut, which lived for 18 months after the head was cut. And without a head, it can be given food and water through injection.
Snake: If you are thinking that snake dies after its head is cut, then you are thinking completely wrong. Because for an hour after the snake's head is cut, it can attack and take out all its poison on it. In 2013, in a restaurant in Foshan, Guangdong, China, a chef named Peng Fan was eating a cobra cut into pieces. But the severed head of the snake bit him and he died before reaching the hospital. This happens because even after the snake's head is cut off, it can feel the heat of the surroundings. And when something comes very close to him, he senses it and attacks it.
Cockroaches: Cockroaches may be very small-looking creatures, but their skin or skin is so strong that they can survive even an atomic bomb blast. The structure of their body is such that there are small holes in their whole body which they use to take breath. Like the rest of the creatures, they do not breathe only from the head, but from the whole body, so even if their head is cut off, they can remain alive for 7 to 8 days. They die due to thirst in 70 to 8 days. They can live for months without eating anything.
Octopus🐙: Friends, you must have seen the octopus, which is found in the seas, even if any part of it is cut off, it remains alive and moves its legs. This is because there are about 40,000 neurons in each leg of the octopus, which work like a brain. That is, each leg of the octopus has its own control system. That's why when its leg is cut off, it starts moving itself and moves its body for some distance, until all its cells die.
0 Comments