जानवरों की आंख रात में चमकती क्यों है(Why do animals' eyes glow at night)

हैलो दोस्तो कैसे है आप सब उम्मीद करते है ठीक ही होगें मैं फिर हाजिर हूं एक नई जानकारी के सात जिसमे हम आपको बताएंगे की जानवरों की आंख रात में क्यों चमकती है। दोस्तो अक्सर आपने देखा होगा, की कोई भी जानवर हो जैसे कुत्ता, बिल्ली, गाय आदि लगभग सभी जानवरों की जो आंख होती है वो अंधेरे में चमकती करती रहती है जिसे देखने में भी डर लगता है। तो चलिए बताते है ऐसा क्यों होता है,


जानवरों की आंखों में टिपीडम लुसिडम नाम का एक लिक्विड पाया जाता है जो जिंक का बना होता है, जिस कारण जानवरों की आंखे रात में चमकती है। और ये टिपिडम लुसिडम उनको रात में देखने में मदद करता है जितने भी रात में घूमने वाले जानवर होते उन्हीं की चमकती है आपने भी देखा होगा गाय, भैंस, कुत्ता बिल्ली आदि और इनकी आंख में जितना ज्यादा टिपीडम लुसिडम पाया जाता है उतना ही वो रात में देख पाता है।

कुत्ते पागल क्यों हो जाते है(Why do dogs go mad)

-------------------------------------------------------------------
English Translations

Hello friends, how are you all, I hope you are fine, I am here again with a new information in which we will tell you why the eyes of animals glow at night. Friends, you must have often seen that the eyes of any animal like dog, cat, cow etc. keep shining in the dark, which makes one feel scared to even look at it.


So let us tell you why this happens, a liquid called Tipidum Lucidum is found in the eyes of animals which is made of zinc, due to which the eyes of animals glow at night. And this Tipidum Lucidum helps them to see at night, only those animals who roam at night, have glowing eyes, you must have also seen cow, buffalo, dog, cat etc. and the more Tipidum Lucidum is found in their eyes, the more they can see at night
.

Post a Comment

0 Comments