कुत्ते पागल क्यों हो जाते है(Why do dogs go mad)

हैलो दोस्तों कैसे है आप सब उम्मीद करते है ठीक ही होंगे आज मैं फिर  हाज़िर हूं एक और नयी जानकारी के साथ जिसमे हम आपको बातएंगे की कुत्ते पागल क्यों हो जाते हैं। कुत्ते को एक वफादार जानवर माना जाता है लेकिन जब ये पागल हो जाते है तब बहुत खतरनाक हो जाते है अगर पागल कुत्ता किसी को काट ले तो वह पागल हो सकता है और यदि समय पर इलाज न हो तो वह मर भी सकता है। कोई कुत्ता पागल तब होता है जब वह रेबीज नमक बीमारी से पीड़ित होता हैं।

यह बिमारी एक वायरस से होती है, जो हवा में रहते है जब किसी कुत्ते के शरीर में कहीं घाव होता हैं, तो यह वायरस उस घाव में हो जाता हैं। अपने अक्सर देखा होगा जब कभी कुत्तों को कहीं पर भी घाव हों जाता हैं, तो कुत्ते उस घाव को अपनी जबान से चाटते रहते है। जिससे यह वायरस राल के माध्यम से शरीर के अन्दर चले जाते हैं। और उसके ये संवेदन तंत्रिका से होए केंद्रीय तंत्रिका तक पहुंच जाते हैं उसके बाद ये दिमाग की कोशिका को तोड़ देते हैं इस हालत में कुत्ते का बहुत कमज़ोर और बुखार हो जाता है, और कुछ भी खाने के इच्छुक नहीं रहते है। जब चार छे हफ्ते में वायरस इनके दिमाग तक पहुंच जाता हैं तब कुत्ते बहुत ज्यादा उत्तेजित। हो जाते हैं, और कराहने तथा भौंकने लगते है। उस समय वह कुत्ता किसी को भी काट सकता है क्योंकि वह पागल हो चुका होता हैं। और उसके बाद तीन से सात दिनों में वह कुत्ता मर जाता है। अगर पगल कुत्ते किसी को काट ले तो वह राल जो उसके मुंह में होता हैं
उस व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर लेता है। और तब उस व्यक्ति को बुखार, कमज़ोर और नींद कम आती है उसको पानी से डर लगने लगता हैं। जब कुत्ता काटे तो तो तुरंत उस घाव को साफ करके पानी से धुलना चाहिए और दो या तीन दिन के अन्दर उसकी एंटीरेबीज इंजेक्शन जरूर लग वाना चाहिए। इससे रेबीज नाम की बीमारी होने से बचा जा सकता हैं। 

चाँद पर ऐैसा क्या खजाना छिपा हैं

--------------------------------------------------------

English Translate

Hello friends, how are you all, I hope you will be fine, today I am here again with another new information in which we will tell you why dogs go mad. Dogs are considered a loyal animal but when they become mad, they become very dangerous. If a mad dog bites someone, he may go mad and if timely treatment is not done, he may even die. A dog becomes rabid when it is suffering from rabies salt disease.

This disease is caused by a virus, which lives in the air. When a dog has a wound somewhere in its body, this virus gets into that wound. You must have often seen that whenever dogs get wounds anywhere, they keep licking that wound with their tongue. Due to which these viruses enter the body through the resin. And these sensations pass through the nerves and reach the central nerve, after which they break the brain cells. In this condition, the dog becomes very weak and has fever, and is not willing to eat anything.
When the virus reaches their brain within four to six weeks, the dogs become very agitated. They become agitated and start groaning and barking. At that time that dog can bite anyone because it has gone mad. And after that the dog dies within three to seven days. If a mad dog bites someone, the resin in its mouth enters the person's body. And then the person becomes feverish, weak, sleepless and starts getting afraid of water. When a dog bites, the wound should be immediately cleaned and washed with water and within two or three days it should be given an antirabies injection. This can prevent the disease called rabies.

Post a Comment

0 Comments