चमगादड़ अपना शिकार कैसे करते है(How bats hunt)

हैल्लो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि चमगादड़ अपना सखिकार कैसे करता है। दोस्तों आप लोगो को पता होगा की चमगादड़ उन पक्षियो में से है, जिनको दिन में कुछ नहीं दिखता। यानि चमगादड़ दिन के समय देख नहीं पाते है। वो दिन मे एक जगह पर चिपके होते है। और रात होते ही उड़ने लगते है, दोस्तों जब चमगादड़ गहन अंधकार में अपने खाने की खोज में उड़ते रहते है। और उड़ते समय एक प्रकार की तरंग(Wave) छोड़ते है। जिसे पराध्वनि(Ultrasound) कहते है। तथा ये पराध्वनि प्रार्वतन के बाद इनका संसूचन करता है। चमगादड़ के द्वारा उत्पन उच्च तारत्व के पराध्वनि स्पंद अवरोध या कीटों से टकराकर चमगादड़ के कानों तक पहुंचते है।


इन प्रावर्तित स्पन्द की सहायता से चमगादड़ यह पता कर पता है, की अवरोध या कीट कहा पर है। 
और वो अपना शिकार आसानी से कर पाते है।
 दोस्तों इसी प्रकार अन्य जीव भी जैसे डॉलफिन परपाइज मछलिया, कछुआ आदि भी भोजन की खोज करने के लिए पराध्वनि तरंगों का उपयोग करते है।


दोस्तों इसके अलावा पराध्वनि तरंगों का उपयोग और भी चीजों 
जैसे मानव शरीर की आंतरिक जांच करने के लिए, इसमें पराध्वनि का उपयोग करके मानव शरीर के आन्तिरिक अंगो का प्रतिबिम्ब(Image) प्राप्त करने के लिए काम में लाया जाता है। जिसे अल्ट्रासोनोग्राफी कहते है। छोटे पुर्जो जिन तक पहुंचना बहुत मुश्किल होता है। उसकी सफाई भी इसी पराध्वनि को उनके अंदर भेज कर की जाती है। और पराध्वनि का प्रयोग धातु के ब्लॉको में दरारों तथा अन्य दोषों का पता लगाने के लिए भी किया जाता है। दोस्तों बड़े बड़े घरों, पुलों, मशीनो आदि को बनाने के लिए भी उपयोग में लाया जाता है । धातु की ब्लॉक में ऐसे दरार या छिद्र जो बाहर से दिखाई नहीं देते जिससे उनकी मजबूती कम हो जाती है। पराध्वनि तरंगों को उन ब्लॉको में भेजा जाता है। और अगर उसमे थोड़ा सा भी दोष होता है, तो ये तरंगे टकराकर वापस आ जाती है। जिससे दोषों का पता चल जाता है। हैलो दोस्तों हमने यहाँ आपको बताया कि चमगादड़ अपना शिकार कैसे करते है, और पराध्वनि का उपयोग कहा होता है। इसी तरह इस ब्लॉग पर मैं रोज़ दैनिक जीवन में विज्ञान( Daily Life Science) से सम्बंधित जानकारी देता हु, इस ब्लॉग पर रोज़ आपको कुछ नया जानने को मिलेगा। दोस्तों अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है।

पेट्रोल या इत्र डालने पर हमारी हथेली ठंडी क्यों हो जाती है

--------------------------------------

Engliah Translate

Hello friends, today we will tell you how a bat does its work. Friends, you will know that bats are one of those birds, which do not see anything during the day. That is, bats cannot see during the day. They stick to one place during the day. And they start flying as soon as night falls, friends, when bats keep flying in search of their food in deep darkness. And while flying leaves a kind of wave. Which is called Ultrasound. And it detects them after ultrasonic reflection. Ultrasonic pulses of high pitch produced by bats collide with barriers or insects and reach the ears of the bats. With the help of these reflected pulses, the bat is able to know where the obstruction or insect is. And they are able to kill their prey easily. Friends, similarly other creatures like dolphins, fishes, turtles, etc. also use ultrasound waves to search for food.


Friends, apart from this, ultrasound waves are used for other things like internal investigation of human body, using ultrasound in this to get the image of the internal parts of the human body. Which is called ultrasonography. Small parts that are very difficult to reach. Its cleaning is also done by sending this ultrasound inside them. And ultrasound is also used to detect cracks and other defects in metal blocks. Friends are also used to build big houses, bridges, machines etc. Such cracks or holes in metal blocks which are not visible from outside, which reduces their strength. Ultrasound waves are sent to those blocks. And if there is even a slight defect in it, then these waves collide and come back. By which faults are detected. Hello friends, we have told you here that how bats do their hunting, and where is the use of ultrasound. Similarly, on this blog, I give information related to science in daily life, everyday you will get to know something new on this blog. Friends, if you have any question, then you can ask in the comments below.

Why does our palm get cold after pouring petrol or perfume

Post a Comment

0 Comments