पेट्रोल या इत्र डालने पर हमारी हथेली ठंडी क्यों हो जाती है(Why does our palm get cold after pouring petrol or perfume)

हैल्लो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि जब हम पेट्रोल या फिर इतर को अपने की हाथ की हथेली पर डालते है, तो हमे ठंडा क्यों लगता है। और वह पेट्रोल कहा गायब हो जाता है। तो चलिए शुरू करते है दोस्तों पेट्रोल या इत्र की सतह का क्षेत्रफल जितना ज्यादा बढ़ाएगे वो उतनी ही तेज वाष्पीकृत हो जायेगा। यानि वाष्प बन कर ऊपर उड़ जायेगा। लेकिन दोस्तों आपके दिमाग में आ रहा होगा की किसी भी चीज को वाष्प बनने के लिए गर्म होना पड़ता है।


तभी उसकी वाष्प बनेगी। लेकिन पेट्रोल को हीट यानि की उष्मा कहा से मिलती है। तो दोस्तों ये उसमे उसको आपकी हथेली से मिलती है। ऐसी उष्मा जो पेट्रोल को हथेली से वाष्पीकृत करने में लगती है, उसे गुप्त ऊष्मा कहते है ये ऐसी ऊष्मा होती है जो उस पदार्थ के ताप को स्थिर रखता है। यानि जो ताप पहले से है उसमें कोई परिवर्तन किये बिना उस पदार्थ की स्तिथि यानि अवस्था का परिवर्तन कर देती है। इस प्रकार ये हथेली से प्रयाप्त ऊष्मा गुप्त ऊष्मा अवशोषित करते है। जिससे वो वाष्पित होकर गायब हो जाते है। जिसके फलस्वरूप हमारी हथेली ठंढी लगती है


दोस्तों इसी गुप्त ऊष्मा के कराण ही बर्फ एक दम से नहीं गलता है। बल्कि धीरे धीरे पिघलता रहता है, क्यूंकि उसमे जो बाहरी वातावरण की ऊष्मा है। उसका ताप स्थिर रहता है। और बर्फ धीरे धीरे पिघलती रहती है उम्मीद करते है ये जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी फिर अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है।  दोस्तों हमने यहाँ आपको बताया कि पेट्रोल या इतर डालने पर हमारी हथेली ठंढी क्यूई हो जाती है।  इसी तरह इस ब्लॉग पर मैं रोज़ दैनिक जीवन में विज्ञान( Daily Life Science) से सम्बंधित जानकारी देता हु, इस ब्लॉग पर रोज़ आपको कुछ नया जानने को मिलेगा।

किसान खेत क्यु जोतते है

----------------------------------------------------

English Translate

Hello friends, today we will tell you why we feel cold when we put petrol or other on the palm of our hand. And where does that petrol disappear? So let's start friends, the more you increase the surface area of ​​petrol or perfume, the faster it will evaporate. That is, it will become vapour and fly up. But friends must be coming to your mind that anything has to be heated to become vapour.

Only then will its vapor form. But where does petrol get its heat. So friends, it meets him in your palm. The heat that is used to vaporize petrol from the palm is called latent heat, it is the heat that keeps the temperature of that substance constant. That is, without any change in the temperature which is already there, it changes the state of that substance. In this way, they absorb enough heat latent heat from the palm. Due to which they evaporate and disappear. As a result of which our palms feel frosty Friends, because of this latent heat, the ice does not melt at once. Rather slowly it keeps on melting, because of the heat of the outer atmosphere in it. Its temperature remains constant. And the ice keeps melting slowly, hope you have understood this information very well, then if you have any question, then you can ask in the comments below. Friends, we told you here that on putting petrol or other, our palm becomes cold qi. Similarly, on this blog, I give information related to science in daily life, everyday you will get to know something new on this blog.

why the farmer plows the field

Post a Comment

0 Comments