हैल्लो दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की ज्वालामुखी कैसे बनता है। क्युकी ज्वाला मुखी का नाम तो आप लोगो ने तो सुना और पढ़ा ही होगा लेकिन आज हम बताएँगे की की ये कैसे बनता है और ये क्या है।ज्वालामुखी पृथ्वी पर बना हुआ वह दरार व छेद है जिससे होकर समय समय पर पृथ्वी के अंदर से तप्त लावा व मैग्मा पृथ्वी के धरातल पर आता है ।
लावा तथा मैग्मा पिघली हुई शैलो का रूप है। ज्वालामुखी के विस्फोट के समय पृथ्वी गर्म गैस तथा भाप भी निकलती है। जो वायुमण्डल में घुल जाती है । पृथ्वी से निकला मैग्मा धीरे धीरे ठंडा होकर चारों ओर जम जाता है । उद्भेदन से जो पदार्थ बाहर आते है वे निकास नली के चारो और जमकर शंक्वाकार घाटी का रूप बना लेते है इस पर लावा के जमने से पहाड़ों के ऊपर कीप की आकार का गड्ढा बन जाता है जिसे क्रेटर या विवर कहते है ।
ज्वालामुखी उद्भेदन के करण
- भूगर्भ में गैस की उत्पत्ति : भूगर्भ में ऊपर से निचे की और जाने पर ताप बढ़ता है । महादिव्प और महासागरों के मिलन स्थल से होकर जब जल वायु पृथ्वी के आंतरिक भाग में पहुंचता है तो आंतरिक भाग में उच्च ताप के करण जल वास्प गैस में बदल जाती है । जब पृथ्वी के अंदर वाष्प तथा गैसो की अधिकता हो जाती है तब ये कमजोर धरातल को तोड़कर पृथ्वी के ऊपर आ जाती है भारी गर्जना के साथ लावा तथा मैग्मा बड़े तेजी से पृथ्वी के धरातल पर आता है ।
- रेडियोएक्टिव तत्वों द्वारा भूगर्भ में ताप में वृद्धि : रेडियोएक्टिव तत्व भूगर्भ में स्थित शैलो को पिघलाकर मैग्मा में बदल देते है । जब भूगर्भ में इन तरल पदार्थ की अधिकता हो जाती है तब ये उद्गार के द्वारा इन तरल पदार्थ को बाहर निकाल देते है ।
- भू-प्लेटो का खिसकना : हमारी पृथ्वी भू प्लेटो पर स्थित है और ये भू प्लेट हमेशा गतिमान रहते है । भूगर्भ में मैग्मा से ऊपर आती हुई संवहन तरंगें इन भू प्लेटो को धक्का देकर आगे की ओर खिसकती है । इससे पिघला हुआ मैग्मा दरारों से होकर पृथ्वी की सतह पर पहुंच जाता है यह ज्वालामुखी क्रिया को जन्म देता है ।
__________________________
English Translate
Hello friends, today we will tell you how Volcano is made. Because you people must have heard and read the name of Volcano, but today we will tell how it is formed and what it is. Volcano is that crack and hole made on the earth, through which it is heated from time to time from inside the earth. Lava and magma comes to the earth's surface
Lava and magma are forms of molten rocks. During the eruption of a volcano, hot gas and steam are released from the earth. which dissolves in the atmosphere. The magma emanating from the earth gradually cools down and freezes all around. The substances that come out from the extrusion, they form a conical valley around the drain tube and due to the accumulation of lava, a funnel-shaped crater is formed on the top of the mountains, which is called a crater or hole.
Due to volcanic eruption.
- Origin of gas in the earth: The temperature rises in the earth from the top to the bottom. When the water air reaches the interior of the earth through the meeting point of the continent and the oceans, due to the high temperature in the interior, the water turns into a vapor gas. When there is an excess of vapors and gases inside the earth, then it breaks the weak surface and comes on top of the earth, lava and magma comes very fast to the earth's surface with heavy roar.
- Increase in temperature in the Earth's crust by radioactive elements: Radioactive elements melt the rocks located in the Earth's crust and turn them into magma. When there is an excess of these liquids in the earth, then they expel these liquids through ejaculation.
- Shifting of Earth Plates: Our Earth is situated on Earth Plates and these Earth Plates are always in motion. Convection waves coming up from the magma in the Earth's crust push these earth plates and move them forward. Due to this, the molten magma reaches the surface of the earth through cracks, it gives rise to volcanic action.
0 Comments