बारिश कैसे होती है(How does it rain)

हैलो दोस्तों आज हम आपको बताएगे की बारिश कैसे और क्यों होती है। बचपन में हम लोग सुना करते थे कि बादल पानी को सुन्दर से लाकर बरसा देता है। और सुन कर उस पर यकीन भी कर लेते थे, लेकिन ऐसा नहीं होता है, बादल कही नहीं जाता है। इसके पीछे की वजह ये कि जब समुन्दर का पानी ज्यादा गर्मी होने के कारण गर्म होने लगता है, और गर्म होकर भाप बन कर ऊपर उठने लगता है। जैसे हम लोग जब पानी गर्म करते तो उसकी भाप ऊपर उठने लगती है,


वैसे ही समुन्द्र का पानी भी ज्यादा गर्मी की वजह से उपर उठने लगता है, इसी भाप को वाष्प कहते है। और जब ये वाष्प वायुमंडल की पहली परत क्षोभमंडल में पहुंचती है, तो वायु, धूल व धुएँ इत्यादि के कणो पर संघनित होने लगती है, तो छोटी छोटी बुँदे बनती है। बारिश या मौसम से सम्बंधित कोई भी घटना वायुमंडल की इसी पहली परत में होती है। यानि लगभग 11 किलो मीटर की उचाइ से और  पहले ये बुँदे बहुत छोटी होती है। इस समय इनकी चाल इतनी काम होती है, कि ये आकाश में तैरती दिखायी देती है।


और जब तैरा करती है तो हवा धूल के कण के साथ मिलकर कालीघटा के रूप में छा जाती है। जिसे हम लोग कहते है, कालीघटा या काले बादल छाए हुए है। इसी से हम लोग बारिश होने का अंदाज़ा लगाते है, और जब यही छोटी छोटी बुँदे मिलकर बड़ी बूंदों में बदल जाती है। तो बारिश के रूप में पृथ्वी पर गिरती है। जिसे हम लोग कहते है की बारिश हो रही है। दोस्तों जहां सबसे ज्यादा पेड़ पौधे या फिर जंगल होता है, वहा भी बारिश ज्यादा होती है। क्यूंकि पेड़ पौधे भी वाष्पोत्सर्जन करते है, यानि वाष्प को छोड़ते है। अब आप सोचते होंगे ये कैसे होता है, तो दोस्तों जब हम पेड़ पौधों को में पानी डालते तो जितना पानी उनको चाहिए होता है। उतना वो ले लेते है और बाकि पानी को वो पत्तियो से वाष्प यानि भाप बना कर उड़ा देते है।


लेकिन जब पेड़ बड़ा हो जाता है। तो उनकी जड़ जमीन के अंदर फैल जाती है, जिससे उनको पानी जमीन के अंदर से ही मिल जाता है। और उसमे से बचा पानी वो पत्तिओ से उड़ा देता है। इसी लिए जहा ज्यादा जंगल होते है। वह ज्यादा वाष्पोत्सर्जन होता है। जिससे ज्यादा बारिश होती है। उम्मीद आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की बारिश कैसे होती है फिर भी अगर कोई सवाल है, तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है।

English Translate
________________________________

Hello friends, today we will tell you how and why it rains. As a child, we used to hear that the cloud brings beautiful water and makes it rain. And after hearing it, they used to believe in it, but it does not happen, the cloud does not go anywhere. The reason behind this is that when the sea water becomes hot due to excessive heat, and after becoming hot, it starts rising up in the form of steam. Like when we heat water, its steam starts rising,


Similarly, the water of the sea also starts rising due to excessive heat, this steam is called vapor. And when this vapor reaches the first layer of the atmosphere in the troposphere, then it starts condensing on the particles of air, dust and smoke etc., then small droplets are formed. Any event related to rain or weather occurs in this first layer of the atmosphere. That is, from a height of about 11 kilo meters and earlier these drops are very small. At this time, their movements are so useful that they appear to be floating in the sky. And when it floats, the air mixes with the dust particles and gets covered in the form of black clouds. What we call, Kalighata or dark clouds are there. From this we guess that it is raining, and when these small droplets mix together, they turn into big drops. So it falls on the earth in the form of rain. What we call it raining. Friends, where there is maximum number of trees, plants or forests, there is also more rain. Because trees and plants also transpiration, that is, they release vapor.


Now you must be thinking how this happens, so friends, when we put water in trees and plants, they need as much water. They take that much and they blow off the rest of the water by making steam from the leaves. But when the tree gets bigger. So their root spreads inside the ground, due to which they get water from inside the ground itself. And the remaining water from it he blows away from the leaves. That's why there are more forests. It is more transpiration. Which causes more rain. Hope you have understood very well how it rains, yet if you have any question, then you can ask in the comments below.

Post a Comment

0 Comments