हैंल्लो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि इंद्र धनुष क्यों बनता है, अपने देखा होगा कि बारिश के बाद कभी कभी आसमान में कुछ रंगों की एक लाइन दिखायी देती है। जिसे इन्द्रधनुस कहते है। चलिए आपको बताते है की ये क्यों दिखता है। इन्द्रधनुष एक प्राकृतिक स्पेक्ट्रम है जोकि आकाश में प्राय: वर्षा के तुरंत बाद दिखाई देता है। जब बारिश होती है तो बारिश की छोटी छोटी बुँदे आसमान में लटक जाती है ' और जब श्वेत प्रकाश इन बूंदों से निकलता है, तो वो सात रंगो में बट जाता है। श्वेत प्रकाश का कई रंगो में बाटना परिक्षेपण कहलाता है। वर्षा के बाद वायुमंडल में उपस्थित जल की सूक्ष्म बूंदे छोटे प्रिज्म के तरह कार्य करती है। जिस तरह जब किसी प्रिज्म से श्वेत प्रकाश को लायेंगे तो वह कई रंगों में बट जाता है, उसी प्रकार जब बारिश की छोटी छोटी बूंदों से प्रकाश गुजरता है तो वह कई रगों में बट जाता है।

सूर्य से आपतित किरणो को ये बुँदे अपवर्तित, तथा विक्षेपित व परावर्तित करती है। प्रकाश के परिक्षेपण तथा आंतरिक परावर्तन के करण विभिन्न वर्ण प्रेक्षक के नेत्रों तक पहुंचते है, जिसे इन्द्रधनुस कहा जाता है इंद्र धनुष हमेशा सुबह या शाम में बन्ता है कभी भी दोपहर में नहीं बनता है क्यूंकि दोपहर में सूर्य की किरने एक दम सीधी होती है। दोस्तों सुबह के समय इन्द्र धनुष हमेशा पश्चिम दिशा में बनेगा। क्योकी तब सूरज पूरब दिशा में रहता है, और शाम पूरब दिशा की तरफ बनेगा क्युकी तब पश्चिम दिशा की तरफ होता है दोस्तों हमने यहाँ आपको बताया कि इंद्र धनुष कैसे बनता है। इसी तरह इस ब्लॉग पर मैं रोज़ दैनिक जीवन में विज्ञान( Daily Life Science) से सम्बंधित जानकारी देता हु, इस ब्लॉग पर रोज़ आपको कुछ नया जानने को मिलेगा। दोस्तों अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है।
--------------------------
English Translate
Hello friends, today we will tell you why Indra Dhanush is formed, you must have seen that after rain sometimes a line of some colors appears in the sky. Which is called rainbow. Let me tell you why it appears. A rainbow is a natural spectrum that appears in the sky, often immediately after rain. When it rains, small droplets of rain hang in the sky' and when white light emerges from these drops, it gets divided into seven colors. The distribution of white light into many colors is called dispersion. After rain, the tiny droplets of water present in the atmosphere act like small prisms. Just as when white light is brought through a prism, it splits into many colors, similarly when light passes through small droplets of rain, it gets divided into many veins.
These drops refract, and deflect and reflect the rays incident from the sun. Due to the dispersion of light and internal reflection, different colors reach the eye of the observer, which is called Indradhanus. Friends, in the morning, Indra Dhanush will always be formed in the west direction. Because then the sun stays in the east direction, and the evening will be towards the east, because then it is towards the west, friends, we have told you here how Indra Dhanush is formed. Similarly, on this blog, I give information related to science in daily life, everyday you will get to know something new on this blog. Friends, if you have any question, then you can ask in the comments below.
0 Comments