कोयला कैसे बनता है(How coal is made)

हैलो दोस्तों आज हम आपको बतायेगे की कोयला क्या है,और ये कैसे बनता है। कोयला जीवाश्म ईधन का ही एक रूप है जो वनस्पतियो के करण बनता है। इसके बनने में लाखों वर्ष लग जाते है। यह कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन के जटिल यौगिक तथा तथा कुछ स्वतंत्र कार्बन का मिश्रण होता है।


ऐसा अनुमान है कि लगभग तीन सौ मिलियन वर्ष पूर्व पृथ्वी पर निचले जलीये क्षेत्रो में वन थे। बाढ़ जैसे प्राकृतिक प्रक्रमों के करण ये वन मृदा में नीचे दब गए। उनके ऊपर अधिक मृदा जमा होने के करण वे संपीडित हो गए। जैसे जैसे वे गहरे होते गए उनके ताप में भी वृद्धि होती गयी। उच्च ताप तथा दाब के करण पृथ्वी के भीतर मृत पेड़ पौधे धीरे धीरे कोयले में परिवर्तित हो गए।
कार्बन की मात्रा के आधार पर कोयले को निम्नलिखित तीन वर्गो में बांटा गया है-

  1. एन्थ्रेसाइट कोयला(Anthracite coal)-यह कोयले की सबसे अच्छी किस्म है। इसका रंग काला होता है, परन्तु हाथ में लेने पर यह हाथ को कला नहीं करता इसमें 94-98% कार्बन होता है।
  2. बिटूमिनस कोयला(Bituminous coal)-वह कोयला जो अपेक्षाकृत अधिक मुलायम होता होता है तथा जिसमें बिटुमिन या ऐसफाल्ट नामक पदार्थ विघमान होता है। यह एन्थ्रेसाइट की अपेक्षा निम्न गुणवत्ता का होता है। इसमें 78-86% कार्बन होता है। इसका रंग काला या कभी कभी भूरा होता है।
  3. लिग्नाइट कोयला(Lignite coal)-यह घटिया किस्म का कोयला है। इसका रंग कत्थई या काला-भूरा होता है। यह वानस्पतिक उत्तक के रूपान्तरण की प्रारंभिक अवस्था को प्रदर्शित करता है। इसमें 28-30% कार्बन होता है
दोस्तों हमने यहाँ आपको बताया कि कोयला कैसे बनती है इसी तरह इस ब्लॉग पर मैं रोज़ दैनिक जीवन में विज्ञान( Daily Life Science) से सम्बंधित जानकारी देता हु, इस ब्लॉग पर रोज़ आपको कुछ नया जानने को मिलेगा। दोस्तों अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है।

सीमेंट कैसे बनती है

-------------------------------------
English Translate

Hello friends, I will tell you what is coal and how it is made. Coal is a form of fossil fuel which is formed due to vegetation. It takes millions of years for it to form. It is a mixture of complex compounds of carbon, hydrogen, oxygen and some free carbons.


It is estimated that about three hundred million years ago there were forests in the low-lying areas on Earth. These forests got buried in the soil due to natural processes like floods. They got compressed due to the accumulation of more soil on them. As they got darker, their temperature also increased. Due to the high temperature and pressure, the dead trees and plants inside the earth gradually turned into coal.
On the basis of carbon content, coal is divided into the following three groups-

  1. Anthracite coal - This is the best variety of coal. Its color is black, but when taken in hand, it does not tarnish the hand, it contains 94-98% carbon.
  2. Bituminous coal - The coal which is relatively soft and in which a substance called bituminous or asphalt is present. It is of lower quality than anthracite. It contains 78-86% carbon. Its color is black or sometimes brown.
  3. Lignite coal - This is a substandard type of coal. Its color is brown or black-brown. It represents the initial stage of metamorphosis of vegetative tissue. Contains 28-30% carbon
Friends, we told you here how coal is made, similarly on this blog, I give information related to science in daily life, everyday you will get to know something new on this blog. Friends, if you have any question, then you can ask in the comments below.

Post a Comment

0 Comments