झूठ पकड़ने वाली मशीन(Lie detector)

हैलो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि झूठ पकड़ने वाली मशीन कैसे काम करती है। अगर कोई इंसान सच बोल रहा है या झूठ बोल रहा इसका पता लगाना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन अगर यही काम मशीन करे तो सच्चाई काफी हद तक बढ़ सकती है। इस झूठ पकड़ने वाली मशीन का आविष्कार सन 1921 में कैलिफोर्निया नामक यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने किया था। जिसका नाम जॉन लारसन था। इस मशीन का नाम पालीग्राफ हैं और इस मशीन का उपयोग 1924 से पुलिस पूछताच मे हो रहा है। इसमें सबसे पहले व्यक्ति को कुर्सी पर बैठा कर उसके शरीर पर कई नली और तार लगाये जाते है। जो शरीर में होने वाले परिवर्तन का निरिक्षण करते है। उसके बाद उससे कई प्रकार के सवाल पूछते है। और ये मानते है की जब व्यक्ति झूठ बोलता है, तो उसके शरीर में कुछ परिवर्तन होते है। इसमें आपके दिमाग पर इरिसेप्टर लगा देते है। और दिल पर भी जब आप सच बोलते है तो आपका दिमाग और दिल एक नॉर्मल स्पीड से धड़कता है। और जहा झूठ बोलियेगा ना तो दिल की धड़कन और दिमाग तेज काम करने लगेगा और इससे पता चल जायेगा कि व्यक्ति झूठ बोल रहा है।


उस मशीन के जरिए व्यक्ति की सांस, रक्तचाप, नाड़ी और पसीने में जो परिवर्तन आता है। उसको नोट किया जाता है। और बाद में पालीग्राफ के आंकड़ों का विश्लेषण होता है। जिससे पता चलता है, की व्यक्ति ने झूठ बोला है, या सच इसमें कुछ लोगो का कहना कि इस मशीन की सच्चाई सही तो वही कुछ लोगो का ये भी कहना है कि इसकी सच्चाई 100% सही नहीं है। पॉलीग्राफिक टेस्ट में बहुत सारे सवालात पूछे जाते है। जिनका जवाब yes या no मे देना होता हैं। इसमें बहुत सारे सवाल related होते हैं और बहुत सारे unrelated होते हैं। ये सवाल इसलिए पूछे जाते है। ताकी एक base line तैयार कि जा सके जिससे ये जाना जा सके कि आपके पैरामीटर नॉर्मल कंडीशन मे क्या होते है। और झूठ बोलने के बाद उसने क्या क्या बदलाव देखने को मिल जाता है। दोस्तों इस पोस्ट में आप ने जाना कि झूठ बोलने की मशीन कैसे काम करती है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है अगर आपको कोई क्वेश्चन पूछना है तो निचे कमेंट में पूछ सकते है।

----------------------------------
English Translate

Hello friends, today we will tell you how the lie detector machine works. It is very difficult to find out if a person is telling the truth or lying. But if the machine does the same thing, then the truth can increase to a great extent. This lie detector was invented in 1921 by a student of the University of California. Whose name was John Larson. The name of this machine is polygraph and this machine is being used in police inquiries since 1924. In this, first of all, by making the person sit on a chair, many tubes and wires are put on his body. Who observes the changes taking place in the body. After that, he asks him many types of questions. And it is believed that when a person tells a lie, some changes take place in his body. In this, receptors are placed on your brain. And when you speak the truth even on the heart, then your mind and heart beats at a normal speed. And where you will lie, neither your heart beat nor your mind will start working faster and it will be known that the person is lying.


Through that machine, changes come in the person's breathing, blood pressure, pulse and sweat. It is noted. And later the polygraph data is analysed. Which shows that the person has lied, or the truth is that some people say that the truth of this machine is right, while some people also say that its truth is not 100% correct. A lot of questions are asked in polygraphic test. Whose answer is to be given in yes or no. In this, many questions are related and many are unrelated. That's why these questions are asked. So that a base line can be prepared so that it can be known that what are your parameters in normal condition. And what change does he get to see after lying. Friends, in this post you got to know how the lying machine works and how it is used, if you want to ask any question, then you can ask in the comment below.

Post a Comment

0 Comments