सोने के जेवर शुद्ध सोने से नहीं बनाते(Gold jewelry is not made from pure gold)

हैलो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि जो भी जेवर और जेवरात बनते है। वो 100% शुद्ध सोने के नहीं होते है। आपने देखा होगा जब भी आप सोना लेने जाते है तो दुकानदार सोने को देता तो 100% दाम पर लेकिन जब उसको बेचते हैं तो वो 80% पर वापसी लेता है। क्योंकि उसमें सोना सिर्फ 80% ही रहता है बाकि 20% उसमे दूसरी धातु रहती है क्योकि कोई भी जेवर शुद्ध सोने से नहीं बन सकती है। क्योकि शुद्ध सोना बहुत नर्म होता है, ये अधिक नरम होने के करण जेवर बनाने के लिए उपयुक्त नहीं कर सकते है, क्युकी सोना अत्यधिक नरम होने के करण थोड़े से ही दाब पर दब जाते है। और उसका आकार बदल जाता है। या फिर वो पुरे टेढ़े हो जाते है। इसके कारण जेवर नहीं बना सकते है इसलिए इसको थोड़ा कठोर बनाते है। और इसे कठोर बनाने के लिए इसमें चाँदी, ताँबा या  एल्यूमीनियम मिलाते है। आमतौर पर जेवर बनाने के लिए 22 कैरेट सोना प्रयुक्त होता है। इसका मतलब है, की 22 ग्राम शुद्ध सोने में 2 ग्राम ताँबा, चाँदी या फिर एल्युमीनियम मिलायी जाती है। 


सोने के जेवर में सोने का अनुपात और मिश्रित धातु का अनुपात (90% gold and 10% Al or Ag or Cu) अब आपके मन में ये सवाल आया होगा कि सोना इतना महगा क्यों होता है और कहा से आता है। दोस्तो इसपर वैज्ञानिकों ने बहुत अध्यन किया और बताया कि सोने की उत्पत्ति अभी की नहीं बल्कि जब पृथ्वी का निर्माण हुआ तब का है। जब हमारी पृथ्वी का निर्माण हो रहा था तब वह कई उल्का पिंडो से टकरा रही थी इन्ही उल्का पिंडों के टकराने के कारण सोने और प्लैटिनम जैसे धातु पृथ्वी के कोर में आकर जमा हो गयी। सोना मिश्र धातु के रूप में पाया जाता है हमारे देश में सोने का सबसे प्रमुख उत्पादन कर्नाटक में है सोने की खदानें बहुत गहरी होती वैसे कर्नाटक के अलावा भी कई ऐसे राज्य है जहां सोने की खदानें मिलती हैं उनमें से एक आंध्र प्रदेश भी है झारखण्ड में भी पाया जाता है। वह पर स्वर्ण नदी में भी पाया जाता है। इसीलिए उसे स्वर्ण नदी कहते है। दोस्तों अब तो आप समझ ही गए होंगे कि सोना पृथ्वी पर कैसे आया। अगर आपको कोई सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है

जादू का खेल दिखाने वाले नीम्बू से खून निकलना

देखने के लिए दो आँखे क्यों होती है

-------------------------------

English Translate

Hello friends, today we will tell you that whatever jewelry and jewelery is made. They are not 100% pure gold. You must have seen whenever you go to get gold, the shopkeeper gives it to the gold at 100% price but when you sell it, he takes back 80%. Because only 80% gold remains in it, the remaining 20% ​​is other metal in it because no jewelry can be made from pure gold. Because pure gold is very soft, it cannot be suitable for making jewelry because of its softness, because gold is very soft, it gets pressed at a little pressure. and changes its shape. Or else they get completely crooked. Because of this, jewelry cannot be made, so we make it a little hard. And to make it hard, silver, copper or aluminum are added to it. Generally 22 carat gold is used to make jewellery. It means that 2 grams of copper, silver or aluminum is mixed in 22 grams of pure gold.

Ratio of gold and mixed metals in gold jewelry (90% gold and 10% Al or Ag or Cu) Now the question must have come in your mind that why gold is so expensive and from where does it come. Friends, scientists did a lot of study on this and told that the origin of gold is not of now but when the earth was formed. When our earth was being formed, it was colliding with many meteorites, due to the collision of these meteorites, metals like gold and platinum got deposited in the core of the earth. Gold is found in the form of an alloy. The main production of gold in our country is in Karnataka. The gold mines are very deep, however, apart from Karnataka, there are many such states where gold mines are found, one of them is Andhra Pradesh in Jharkhand. is also found. It is also found in the Swarna River. That is why it is called the Golden River. Friends, now you must have understood how gold came to earth. If you have any question, you can ask in the comments below.

Bleeding lemon

Post a Comment

0 Comments