टीकाकरण क्या(Vaccination) है और सबसे पहले किस बीमारी का टीका लगा और किसने लगाया(What is vaccination and which disease was first vaccinated and who was vaccinated)

हैल्लो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि टीकाकरण Vaccination) क्या है। वैसे तो आप लोगो को पता ही होगा टीकाकरण के बारे में, लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा। की सबसे पहले किस बीमारी का टीका लगा और किस डॉक्टर ने लगाया। और कोई भी टीकाकरण किस तरीके से हमारे शरीर में पहुंच कर बीमारी को खत्म करता है। तो चलिए शुरू करते है। दोस्तो टीकाकरण का मतलब होता है कि मेडिसिन के विलयन को शरीर मे सीधे प्रवेश करना। सबसे पहले ब्रिटिश के डॉक्टर एडवर्ड जेनर ने सन 1976 में चेचक या बड़ी माता का टीका जेम्स फ़िक्स नाम के एक बच्चे को लगाया। चेचक कि बीमारी के बारे में तो सब जानते होगे यह बीमारी रोगाणु के फैलने की वजह से होती है और जिसमे पूरे शरीर पर बड़े बड़े और काले दाने निकल आते है। जिससे पूरे शरीर मे खुजली होने लगती है। और सबसे पहले जो टीका बना उसका निर्माण गाय द्वारा किया गया, इसलिए इसे वैक्सीन नाम दिया गया, क्योंकि लैटिन भाषा में गाय को वेका(Vacca) कहते है। 



टीकाकरण हमारे शरीर में पहुँच कर उन रोगाणुओ की तरह नक़ल करता है जो हमारे शरीर में सामान्यता संक्रमण द्वारा पहुचते है। और यह वास्तव में रोग को उत्पन नहीं करते है। बल्कि रोग उत्पन करने वाले रोगाणुओ को तथा उसके बाद रोग उत्पन करने से रोकता है। टीका मरे हुए या दुर्बल संक्रामक कारको या उनके उत्पाद से तैयार किया जाता है ये प्रतिरक्षी तंत्र को एक विशिष्ट रोग के विरुद्ध प्रतिरक्षी बनाने के लिए प्रेरित करता है। दोस्तों हमने यहाँ आपको बताया कि टीकाकरण क्या होता है और ये हमारे शरीर में जाकर कैसे रोगों से लड़कर बीमारियो को खतम करता है। इसी तरह इस ब्लॉग पर मैं रोज़ दैनिक जीवन में विज्ञान( Daily Life Science) से सम्बंधित जानकारी देता हु, इस ब्लॉग पर रोज़ आपको कुछ नया जानने को मिलेगा। दोस्तों अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है।


------------------------------------
English Translate

Hello friends, today we will tell you what is Vaccination Vaccination. Although you people must know about vaccination, but today I will tell you. Which disease was first vaccinated and which doctor did it? And in what way does any vaccination reach our body and eliminate the disease. So let's get started. Friends, vaccination means that the solution of medicine enters the body directly. For the first time, British doctor Edward Jenner administered the smallpox or elder mother vaccine to a child named James Fix in 1976. Everyone will know about the disease of smallpox, this disease is caused due to the spread of germs and in which big and black grains come out all over the body. Due to which itching starts all over the body. And the first vaccine that was made was manufactured by the cow, hence it was named Vaccine, because in Latin language the cow is called Vacca.


Vaccinations reach our body and replicate like those germs which normally reach our body through infection. And it doesn't actually cause disease. Rather, it prevents disease-causing microbes and subsequently from causing disease. Vaccines are made from dead or attenuated infectious agents or their products, which stimulate the immune system to produce immunity against a specific disease. Friends, we have told you here that what is vaccination and how it goes into our body and ends diseases by fighting diseases. Similarly, on this blog, I give information related to science in daily life, everyday you will get to know something new on this blog. Friends, if you have any question, then you can ask in the comments below.

Post a Comment

0 Comments