हैल्लो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि चोट लगने पर या किसी के हमारी बॉडी पर मार देने पर दर्द होने के बाद ठीक क्यों हो जाता है। तो चलिए शुरू करते है, दोस्तों हमारे शरीर के सारे हिस्से में बहुत सी कोशिकाएं रहती है दोस्तों कोशिका हमारे शरीर की सबसे छोटी इकाई है। जिस प्रकार घरों को बनाने के लिए ईंट की जरुरत होती है, उसी प्रकार हमारे शरीर को बनाने के लिए बहुत कोशिकाओ की जरुरत पड़ती है। कोशिका के बिना हमारा शरीर नहीं बन सकता है। तो अब आपको समझ में आ गया होगा की कोशिका क्या होती है। दोस्तों इसी कोशिका के अंदर कोशिका के कई अंग होते है। जो कोशिका झिल्ली में रहते है जैसे मैट्रोकाँड्रिया, गाल्जी बॉडी, सेन्ट्रोसोम, रसधानी, एन्डोप्लास्मिक रेटिकुलुम, रिबोसोम, और लइसोसोम पाया जाता है। ये सभी अंग का अलग अलग काम होता है, जब आपके शरीर के कोई हिस्से पर कोई मरता है, तो हमे दर्द होता है।

क्युकी वहा पर बहुत सी कोशिकाये मर जाती है। और सेन्ट्रोसोम वह पर नयी कोशिकाओं को बना देता है। जिससे हमारा दर्द ठीक हो जाता है लेकिन अगर चोट बहुत ज्यादा तेज से लग जाति है तो वह पर लाल लाल स्पॉट पर जाते है, और वहा कोशिका के सारे अंग मर जाते है।
तो बगल की कोशिए विभाजन हो कर ठीक हो जाता है और अगर ये कोशिका विभाजन बहुत तेजी से हो जाए तो ये कैंसर का रूप ले लेता है। जब हमारे शरीर में घाव हो जाता है। तो कोशिका का लिओसोमे सब अंग को मार देता है इससे जो अंग ख़राब हो जाता है वो भी मर जाता है। और बगल की कोशिका का विभाजन हो कर नयी कोशिका बन जाती है। और घाव ठीक हो जाता है, लेकिन कभी कभी कोशिका के अंदर का लिसोसोमे भी मर जाता है, तो तब वो घाव सड़ने लगता है। तब डॉक्टर उतना हिस्सा काट कर निकाल देते है, और फिर वहा पर नयी कोशिए का विभाजन हो जाता है। और वो ठीक हो जाता है। हमे आशा करते है की ये पोस्ट आपको लोगो को अच्छे से समझ में आ गयी होगी। फिर भी अगर कोई डाउट है, तो निचे कमेंट में पूछ सकते है
------------------------------------
English Translate
Hello friends, today we will tell you that why does it get better after getting hurt or if someone hits us on our body. So let's start, friends, there are many cells in all parts of our body, friends cell is the smallest unit of our body. Just as bricks are needed to build houses, similarly many cells are needed to build our body. Our body cannot form without cells. So now you must have understood what a cell is. Friends, inside this cell there are many parts of the cell. Those that reside in the cell membrane such as mitochondria, Golgi body, centrosome, vacuole, endoplasmic reticulum, ribosomes, and lysosomes are found. All these organs have different functions, when someone dies on any part of your body, we feel pain.
Because many cells die there. And the centrosome makes new cells on it. Due to which our pain is cured, but if the injury is done very fast, then it goes to the red spot, and all the parts of the cell die there. So the adjacent cells get cured by dividing and if this cell division happens very fast then it takes the form of cancer. When there is a wound in our body. So the lysosome of the cell kills all the organs, due to which the organ which gets damaged also dies. And the adjacent cell divides to form a new cell. And the wound heals, but sometimes the lysosome inside the cell also dies, then that wound starts to rot. Then the doctor cuts off that part, and then the new cells are divided there. And he gets better. We hope that you have understood this post well. Still, if there is any doubt, then you can ask in the comment below.
0 Comments