जानवर पेड़ पौधे क्यों खाते है(Why do animals eat plants)

हैल्लो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि जानवर पेड़ पौधे क्यों खाते है। तो चलिए शुरू करते है दोस्तों जानवर पेड़ पौधे इसलिए खा पाते है, क्योंकि वह उसे आसानी से पचा सकते है इसलिए जानवर पेड़ पौधों को बड़े ही शौक से खाते है। लेकिन मानव जाती के लोग इसे नहीं खा सकते क्योंकि वह इसे पचा नहीं सकते अब आपके मन ये सवाल आता होगा कि जानवर कैसे पचा लेते है, और मानव क्यों नहीं पचा सकता। तो इसका करण यह कि जानवरों की शरीर के अंदर अपेंडिक्स होता है जो पेड़ पौधों और घास फूस को पचाता है।


अगर ये नहीं होता तो जानवर भी इसे नहीं पचा पाते और यही अपेंडिक्स मानव में बहुत छोटा होता है। इसलिए हम इसे पचा नहीं सकते या बहुत ही कम मात्रा में पचा सकते है।क्योंकि साइंस का मानना है, की इंसान भी पहले जानवर था। जैसे आदिमानव तो वह भी पहले पेड़ पौधे और घास फूस खाते है लेकिन जैसे जैसे टाइम बढ़ता गया वैसे वैसे वह विकसित हो गए और वह पेड़ पौधों को खाना कम कर दिए इसलिए अपेंडिक्स हमारे शरीर में बहुत छोटा होता है अगर ज्यादा मात्रा में पौधों खा भी ले तो हमारी तबियत बहुत ख़राब हो जाएगी। दोस्तो अपेंडिक्स का हमारे शरीर में कोई काम नही है इसलिए इसे औशोषी अंग कहते है।


अगर इसको हमारे शरीर से काट कर निकाल दिया जाए तब भी हमारे शरीर पर उसका कोइ असर नहीं पड़ेगा। इसलिये जब कभी अपेंडिक्स की बीमारी होती है तो ये अपेंडिक्स खराब हो जाता है तो डॉक्टर उसे काट कर निकाल देते है। दोस्तों हमने यहाँ आपको बताया कि जानवर पेड़ पौधे क्यों खाते है। इसी तरह इस ब्लॉग पर मैं दैनिक जीवन में विज्ञान( Daily Life Science) से सम्बंधित जानकारी देता हु, इस ब्लॉग पर आपको कुछ नया जानने को मिलेगा। दोस्तों अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है।

------------------------------------
English Translate

Hello friends, today we will tell you why animals eat trees and plants. So let's start friends, animals are able to eat trees and plants because they can easily digest them, so animals eat trees and plants with great passion. But the people of the human race cannot eat it because they cannot digest it. So the reason for this is that there is an appendix inside the body of animals, which digests trees and grass that is. If it was not there then even animals would not be able to digest it and this appendix is ​​very small in humans. That's why we can't digest it or can digest it in very less quantity. Because science believes, human was also the first animal. Like primitive humans, they first eat trees and grass, but as time progressed, they developed and they reduced the food of trees and plants, so the appendix is ​​very small in our body, even if we eat plants in large quantities.


If we do, then our health will get very bad. Friends, the appendix has no function in our body, so it is called an absorbing organ.Even if it is removed from our body, it will not have any effect on our body. Therefore, whenever there is a disease of the appendix, then this appendix gets damaged, then the doctor cuts it out and removes it. Friends, here we told you why animals eat trees and plants. Similarly, on this blog, I give information related to science in daily life, on this blog you will get to know something new. Friends, if you have any question, then you can ask in the comments below.

Post a Comment

0 Comments