हाथ पैर में झुनझुनी क्यू चढ़ती है(Why tingling in hands and feet)

हैलो दोस्तों कैसे है आप सब आज फिर हाज़िर हूं एक नए टॉपिक के के साथ। इसमें हम आपको बताएंगे कि हाथ पैर में झुनझुनी क्यूँ चढ़ती है। दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा की जब आप एक ही तरफ हाथ या पैर कर के बैठ जाते है तो आपके हाथ या पैर में झुनझुनी चढ़ जाती है यानि आपका हाथ या पैर झुंझुनाने लगता है। तब हाथ या पैर जोर से झटकते है लेकिन क्या आप ने ये सोचा है की ऐसा क्यों होता है। हमारे हाथ पैर में ऐसा क्या हो जाता है जिससे कि वो झुंझुनाने लगता है चलिए हम आपको बताते है की ऐसा क्यों होता है। इसको समझने से पहले आपको कोशिका के बारे में समझना होगा। कोशिका हमारे शरीर की सबसे छोटी इकाई है क्योंकि हमारा शरीर अनेक कोशिकाओं से मिलकर बना है। जैसे आप किसी ईट को जोड़ते जाइएगा तो वो दिवार बन जायेगा। लेकिन दिवार को बनाने में ऐसा नहीं हैं कि सिर्फ ईट ही लगता है। सीमेंट भी लगता है बालू भी लगता है मसाला भी लगता है लेकिन केवल ईट का भी खड़ा कर सकते है। बस थोडा कमजोर रहेगा। देखिए ईट को जोड़ियेगा तो दिवार बन जायेगी और बहुत सारी दिवार को जोड़ेगे तो कमरा बन जाएगा और कमरे को अच्छे से व्यवस्तिथ करके सजा देंगे तो वो बन जाएगा घर इसी तरह हमारा शरीर भी है। अगर कोशिका को जोड़िएगा तो वो बन जाता है ऊतक और ऊतक को  जोड़िएगा तो वो बन जाएगा अंग जैसे हाथ भी एक अंग है पैर भी और आंख भी एक अंग है। और अंगो को जोड़िएगा तो पूरा का पूरा शरीर बन जाएगा तो अब आपको समझ में आ गया होगा की कोशिका किसे कैसे है।



चलिए अब बात करते है झुंझुनि की दोस्तों हमने आपको अभी बताया था की ऊतक क्या होता हैं। जो कोशिकाओं से मिलकर बनता हैं। दोस्तों उत्तक चार प्रकार के होते है। तंत्रिका ऊतक, पेशिये ऊतक, उपकला ऊतक और संयोजी उत्तक जिसमें से संयोजी ऊतक ब्लड को कनेक्ट करने का काम करता है। मतलब ब्लड को हर जगह पहुंचता है जब आप कभी कभी हाथ या पैर एक ही तरफ करके बैठ जाते है। या फिर सोते समय बहुत देर तक हाथ दबा रहता है तो वहा तक ब्लड पहुच नहीं पता है तो उतने हिस्से पर झुंझुनि चढ़ जाती है। और थोड़ी देर बाद जब वहा ब्लड पहुँच जाता है। तो वो अपने आप ठीक हो जाता है। दोस्तों इस पोस्ट में आप ने जाना की हाथ पैर में झुनझुनी क्यों चढ़ती है। अगर आपको कोई क्वेश्चन पूछना है तो निचे कमेंट में पूछ सकते है। 

-------------------------------------
English Translate

Hello friends, how are you all today again with a new topic. In this we will tell you why there is tingling in hands and feet. Friends, you must have often seen that when you sit with your hands or feet on the same side, then your hand or foot gets tingling, that is, your hand or foot starts tingling. Then the hands or feet shake vigorously, but have you thought that why this happens. What happens in our hands and feet so that they start tingling, let us tell you why this happens. Before understanding this, you have to understand about the cell. Cell is the smallest unit of our body because our body is made up of many cells. As you keep adding a brick, it will become a wall. But it is not like making a wall that only bricks are used. Cement is also used, sand is also felt, spices are also used, but only bricks can also be built. Just a little weak. Look, if you connect bricks, it will become a wall, and if you join many walls, then a room will be formed and if you arrange the room well and decorate it, then it will become a house, in the same way our body is also. If you connect the cell, it becomes tissue and if you connect the tissue, then it will become an organ like hand is also a part of foot and eye is also a part. And if you connect the organs, then the whole body will be formed, so now you must have understood that who is a cell.


Now let's talk about Jhunjhuni friends, we just told you what is tissue. which are made up of cells. Friends, there are four types of tissue. Nervous tissue, muscle tissue, epithelial tissue and connective tissue from which connective tissue serves to connect the blood. Meaning the blood reaches everywhere when you sometimes sit with arms or legs on one side. Or if the hand is pressed for a long time while sleeping, then the blood is not able to reach there, then there is a tingling on that part. And after a while when the blood reaches there. So it fixes itself. Friends, in this post you have learned why there is tingling in hands and feet. If you have any query then you can ask in the comment below.

Post a Comment

0 Comments