हैलो दोस्तो आज हम बताएंगे की क्या होगा अगर कोई जहाज सुनामी में फस जाए तो क्या होगा। दोस्तो समुंद्र में उत्पन होने वाले भूकंप को हम लोग सोनामी कहते है। सोनामी जो है वो एक जापानी भाषा का शब्द है जिसका मतलब होता है तटीय तरंग, सोनामी हमेशा तभी नुकसान पहुंचाती है जब वो समुंद्र के किनारे पहुंचती है। जैसे मान लीजिए समुंद्र के अंदर उसकी जमीन के अंदर कोई भूकंप उत्पन हुआ। तो उसका फोकस तो हो जायेगा जमीन के अंदर ओर उसका सेंटर हो जाएगा निह तल देखिए समुद्र में जहा जहाज चलती है उसे तल कहते हैं और समुंद्र में मरने के बाद जहा आदमी डूब कर नीचे चला जाता है उसे निहतल कहते है। ये इसका सेंटर हो जाएगा और ये पूरे पानी को हिला देगा। जिसका प्रभाव तटो पर देखा जाता है, देखिए जो सोनामी होती है। इसमें तीन ही चीज होती है आयाम तारंगदैध्र और उसकी चाल, आयाम का मतलब होता है ऊंचाई तारंगदैध्र का मतलब होता है कितनी लंबी तरंग है। समुन्द्र में जो तरंग की लम्बाई होती है वो लगभग 200 किलो मीटर लम्बी होती है।

मतलब 200 किलो मीटर लम्बी लम्बी तरंगे चलती है बीच समुन्द्र में जिसका नतीजा होता है, की अगर बीच समुन्द्र में कोई जहाज है कार्बो जहाज इसके नीचे से अगर कोई सोनामी निकल जायेगी तो पता ही नही चलेगा। इतनी लम्बी तरंग होती है और उसकी ऊंचाई भी बहुत कम होती है। अब मान लीजिए कोई लम्बा धागा है उसको अगर बीच से हल्का उठा दे तो कोई फर्क नही पड़ने वाला है। इस वजह से सोनामी बीच समुन्द्र में कोई प्रभाव नहीं डालती है पता भी नही चलता लोगो को की नीचे से सोनामी चली गई है। लेकिन ये जो तरंग होती है ये इतनी लम्बी होती हैं की जब ये समुन्द्र के तट पर पहुंचती है। तो तट पर इसको आगे बढ़ने का रास्ता नहीं मिलता है, जिस वजह से ये ऊपर उठ जाती है। और खतरनाक हो जाती है, समुन्द्र के बीचों बीच जो सोनामी होती है उसकी चाल बहुत तेज होती है लेकिन तट पर आकर उसकी चाल कम हो जाती है। तट पर इसकी ऊंचाई जो है वो बढ़ जाती है और जो चाल है को कम हो जाती है। लेकिन पानी का लेवल इतना हो जता है जिससे नुकसान भयानक होता है। इससे बचने का एक उपाय होता है जिसे हम टेक्निकल भाषा मे DART कहते है ये एक मशीन होती है इसके दो यंत्र होते है एक समुन्द्र में तैरते रहते है। और पता लगाते है की समुन्द्र में कोई भूकंप तो नही आया है। और जब भूकंप आयेगा तो सोनामी भी आयेगी। सोनामी के आठ घंटे पहले ही ये DART नामक मशीन सिग्नल भेज देता है। अपने बेस सेंटर पे। जिससे पता चाल जाता है की सोनामी आने वाली है।
------------------------------------
English Translate
Hello friends, today we will tell what will happen if a ship gets stuck in a tsunami. Friends, we call the earthquake arising in the sea as Sonami. Sonami is a Japanese word which means coastal wave, Sonami always causes damage only when it reaches the seashore. For example, suppose an earthquake occurred inside his land inside the sea. So his focus will be inside the ground and his center will be free floor See where the ship moves in the sea, it is called the bottom and after death in the sea, where the man drowns and goes down, it is called free floor . This will be its center and it will stir the whole water. Whose effect is seen on the banks, see what is Sonami. There are only three things in this, amplitude, wavelength and its speed, amplitude means height, wavelength means how long the wave is. The length of the wave in the ocean is about 200 km long.
Means 200 kilometer long waves move in the middle of the sea, which results in that, if there is a ship in the middle of the sea, if there is a ship in the middle of the sea, then it will not be known if any goldfish will come out from under it. It is such a long wave and its height is also very small. Now suppose there is a long thread, if you lift it lightly from the middle, then it is not going to make any difference. Because of this, Sonami does not make any impact in the beach sea, people do not even know that Sonami has gone from below. But this wave is so long that when it reaches the shore of the sea. So it does not find a way to move forward on the coast, due to which it rises up. And it becomes dangerous, the speed of the Sonami that happens in the middle of the sea is very fast, but when it comes to the shore, its speed decreases. Its height on the coast increases and its speed decreases. But the level of water becomes so much that the damage is terrible. There is a way to avoid this, which we call DART in technical language, it is a machine, it has two instruments, one keeps floating in the sea. And find out that there is no earthquake in the sea. And when there will be an earthquake, then there will also be Sonami. Eight hours before Sonami, it sends a machine signal called DART. at your base center. By which it is known that Sonami is about to come.
0 Comments