हैलो दोस्तो कैसे है आप सब उम्मीद करते है ठीक ही होगे आज मैं फिर हाजिर एक और नए टॉपिक के साथ जिसमे हम आपको बताएंगे की गिरगिट अपना रंग कैसे बदल लेता है? क्योंकि दोस्तों आपने अकसर देखा होगा की सरीसृप वर्ग के कुछ जन्तु (जो जमीन पर सरक कर चलते है) जैसे गिरगिट आदि जिस स्थान पर बैठते हैं उसी स्थान के अनुसार अपना रंग बदल लेते है ताकि कोई भी जो उनका शिकार करता है।
आसानी से देख न पाए । इसकी त्वचा सुखी और खुदरी होती है अपारगम्य तथा शल्ययुक्त त्वचा जो शरीर से पानी की नमी को रोकते हैं जिससे वो सूखे स्थानों पर भी जिन्दा रह सके। ये सांस फेफड़ों से लेते है। इन प्राणियों की त्वचा में कुछ विशेष प्रकार की रंजक(रंगने वाली) कोशिकाएं अथवा मैलफोर होती हैं जो ताप बढ़ने तथा घटने के साथ साथ सिकुड़ती व फैलती है। ये कोशिकाएं इनके शरीर में स्रावित होने वाले कुछ हार्मोन द्वारा उत्तेजित होकर रंग बदलती हैं। ये हार्मोन इंटरमोडिन एसिटिल कोलीन तथा एड्रीनेलिन है। इनकी त्वचा की सबसे ऊपरी सतह की कोशिकाएं पीली उसके नीचे गहरी भूरी तथा काले रंग की और सबसे नीचे सफेद की होती है। जब ताप कम होता है तब इनका रंग गहरा और ताप बढ़ने से रंग हल्का होने लगता हैं।
रात में निकलने वाले सरीसृप में इसका उल्टा होता हैं। लैगिंग जिसमे नर मादा दोनो की आवश्यकता पड़ती है तथा भावनात्मक अवस्था का भी इनका रंग पर प्रभाव पड़ता है। पेड़ो पर चढ़ने वाले या उन पर वास करने वाले सरीसृप में रंग बदलने की प्रवृत्ति अधिक होती हैं। यह हरा, भूरा, पीला तथा स्लेटी रंग बदलते है। दोस्तो आपको बता दे की छिपकली भी इसी प्रजाति की है जो हमारे घरों में अक्सर निकलती है लेकिन ये रंग नहीं बदलती हैं।
दोस्तो हमने आपको बताया की गिरगिट अपना रंग किस कारण बदल लेता है उम्मीद आपको ये जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी फिर भी अगर कोई क्वेश्चन पुछना है तो नीचे कॉमेंट में पूछ सकतें है या आपको कोई और जानकारी चाहिए तो भी कॉमेंट में पूछ सकतें हैं।
____________________
English Translate
Hello friends how are you all hope you will be fine Because friends, you must have often seen that some animals of the reptile class (which move by sliding on the ground) like chameleon etc. change their color according to the place where they sit so that anyone who hunts them cannot see easily.
Get it Its skin is dry and dry, it has impermeable and surgical skin which prevents the moisture of water from the body so that it can survive even in dry places. This breath is taken through the lungs. In the skin of these animals, there are some special types of pigment cells or malphores, which shrink and expand as the temperature increases and decreases. These cells change color after being stimulated by certain hormones secreted in their body. These hormones are intermodin acetyl choline and adrenaline. The cells on the top surface of their skin are yellowish, dark brown and black in color, and white at the bottom. When the temperature is low, their color becomes darker and the color becomes lighter as the temperature increases.
It is the opposite in reptiles that come out at night. Leggings in which both male and female are required and their emotional state also has an effect on their color. The tendency to change color is more in reptiles that climb trees or live on them. It changes color to green, brown, yellow and gray. Friends, let us tell you that lizards are also of this species, which often come out in our homes but they do not change colour.
Friends, we told you why chameleon changes its color, hope you have understood this information very well, yet if you want to ask any question, then you can ask in the comment below or if you want any more information then you can also ask in the comment.
How does a spider make a web and where does it get its thread
0 Comments