चाँद पर ऐैसा क्या खजाना छिपा हैं(What a treasure is hidden on the moon)

हैलो दोस्तो आज हम आपको बताएंगे की चाँद पर क्यू जाया जाता है, क्या सिर्फ दुनिया में नाम करने के लिए जा रहे हैं या माहौल बनाने के किए जा रहे हैं, और अगर यही इतना लॉजिक हैं तो छःसौ या 650 करोड़ रुपए क्यों लगा रहे हैं केवल नाम और धमक के किए भारत 600 करोड़ रसिया की बात करे तो 2, या 3 हजार करोड़ अमेरिका और ज्यादा और दुनिया में कई और देश है जो लगे हुए हैं।


इसके पीछे की वजह क्या है ये सवाल क्या आपके जहन में आया। हम आपको बताते हैं की इसके पीछे की वजह क्या हैं। दरासल इसके पीछे कि पाँच छे वजह है, सबसे पहला ये की टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हम सबसे आगे हो जायेगे। ये जो संभावना है ये तो धरती की है और इससे ज्यादा जरूरी अंतरिक्ष की संभावना जरूरी है। और इसमें सबसे बड़ी संभावना पानी की हैं अगर पानी वहा मिल जाता हैं तो नई जिंदगी के किए बहुत मदद गार हो जायेगा और दूसरे बात ये की पानी को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन मे बदल कर क्वॉलिटी ईंधन बनाया जा सकता हैं क्योंकि रॉकेट का जो ईंधन होता है इसको आप लिमिट में वहा भेज सकते है और अगर ईंधन खत्म विमान आपका वहीं पर रूक जाएगा आगे नहीं जा पाएगा। अगर ईंधन वहा पर हो जायेगा तो अंतरिक्ष तक पहुंचने में आसानी हो जाएगी। एक लालच ये भी हैं की चाँद एक वीरान जगह है जहा बहुत सारे धातु छिपे है जिसका अंदाजा हम और आप नही लगा सकते। और यही सोच कर इंसान धरती से वहा पर जता हैं। ऐसा हो सकता हैं की यूरेनियम, टाइटेनियम और सोना अपको बड़ी संख्या में वहा पर मिल जाए। वह धातु जो धरती पर नहीं हैं


शायद वो चाँद पर मिल जाए लेकिन ऐसा हों भी सकता हैं और नहीं भी । तीसरी जो सम्भावना है की चाँद हमारे लिए बहुत बड़ा अंतरिक्ष स्टेशन बन सकता है जैसे हम अंतरिक्ष में कही भी जाना है जैसे मगल ग्रह तो कोई ऐसा स्थान हो सकता जहाँ थोड़ी देर रुक कर सांस ले सके, और दुनिया में नाम भी हो जायेगा यही सब कारणों से बहुत से देश वहा जाने में लगे हुए है। उम्मीद करते है की ये जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी अगर आपको कोई क्वेश्चन पूछना है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

______________________________________________________

English Translate

Hello friends, today we will tell you why we go to the moon, are we going only to make a name in the world or to create an atmosphere, and if this is the only logic, then why are we spending 600 or 650 crores. India did 600 crores only by name and threat, if we talk about Russia then 2, or 3 thousand crores America and more and there are many other countries in the world who are engaged.


What is the reason behind this, did this question come in your mind. We tell you what are the reasons behind this. In fact, there are five or six reasons behind this, first of all, we will be at the forefront in the field of technology. This possibility is of the earth and more important is the possibility of space. And the biggest possibility in this is water, if water is found there, it will be very helpful for new life, and secondly, water can be converted into hydrogen and oxygen to make quality fuel, because the fuel of rockets You can send it there in the limit and if the fuel runs out, your plane will stop there and will not be able to go further. If the fuel is there then it will be easy to reach the space. There is also a greed that the moon is a deserted place where many metals are hidden which we and you cannot guess.


And by thinking this, man wakes up there from the earth. It may happen that you will find uranium, titanium and gold in large numbers there. Those metals which are not on the earth may be found on the moon, but this may or may not happen. The third possibility is that the moon can become a very big space station for us, as if we have to go anywhere in space, like Mars, there can be a place where we can stop and breathe for a while, and this will also become a name in the world. Due to various reasons, many countries are engaged in going there. Hope you have understood this information very well, if you have any query, then you can ask in the comment box below.

Post a Comment

0 Comments