हैलो दोस्तों कैसे है आप सब उम्मीद करते है ठीक ही होगे। आज मैं फ़िर हाजिर हूँ एक और नए टॉपिक के साथ, जिसमें हम आपको बताएंगे की पथरी क्यों होती है, और इसका दर्द इतना तेज क्यों होती है। दोस्तों पथरी जो होती है वो आग्जेलिक एसिड की वज़ह से होती है।
जब शरीर में ऑक्सेलिक एसिड की मात्रा ज़्यादा हो जाती है तो शरीर में पथरी बनने लगती है और ये पथरी भी कैल्शियम ऑक्सीलेट की बनी होती है। पथरी अगर पेट है तो वो किसी ना किसी अंग को नुकसान पहुंचा रहा है, अब मन के चलो की अगर पथरी किडनी में है तो वह लगातार ब्रेन को पेन सिग्नल भेजा करता है इसलिए दर्द बहुत तेज होती है बंद नहीं होती है। दोस्तों अगर किसी को भी पथरी है तो इसका इलाज जल्द से जल्द करा लेना चाहिए।
और उसको टमाटर और पालक बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए क्योंकि इसको खाने से पथरी और बड़ी हो जाती है, क्योंकि इन सब में कैल्सियम ऑक्सीलेट होता है जो पथरी को बढ़ाने में मदद करता है।
English Translate..................
Hello friends, how are you all, hope you are fine. Today I am again present with another new topic, in which we will tell you why stones occur, and why its pain is so severe. Friends, stones occur due to oxalic acid.
When the amount of oxalic acid in the body increases, then stones start forming in the body and these stones are also made of calsium oxilate. If the stone is in the stomach, then it is damaging some organ or the other, now remember that if the stone is in the kidney, then it continuously sends pain signals to the brain, so the pain is very severe and does not stop. Friends, if anyone has stones, then it should be treated as soon as possible.
And he should not eat tomatoes and spinach at all because eating these makes the stones even bigger, because all these contain calcium oxalate which helps in increasing the stones.
जानवरों की आंख रात में चमकती क्यों है(Why do animals' eyes glow at night)
0 Comments