रॉकेट कैसे उड़ता है(How does a rocket fly)

हैल्लो दोस्तों आज हम आपको रॉकेट के बारे में बताएंगे कि रॉकेट कैसे उड़ता है। क्योकि रॉकेट को देख कर आपके मन में ये सवाल तो उड़ता ही होगा, की आखिर ये इतनी ऊचे कैसे उड़ता है। चलए तो हम आपको बताते है। की ये कैसे इतनी तेज उड़ता है, दोस्तों आपने 9th क्लास में संवेग संरक्षण का सिद्धांत तो पढ़ा ही होगा। तो बस रॉकेट की जानकारी उसी पर आधारित है। दोस्तों अगर आपको नहीं पता संवेग संरक्षण का सिद्धांत तो मैं बता देता हु देखिए संवेग मतलब जैसे मान लीजिए जैसे कोई किसी वेग से चल रही है तो उसके द्रव्यमान और वेग को संवेग कहते है।


अगर किसी भी चीज़ का संवेग निकलना हो तो द्रव्यमान और वेग का गुड़ा करके निकलते है। अब समझते है संवेग संरक्षण क्या होता देखिये संवेग संरक्षण मने होता है दोनों चीज़ बराबर हो जैसे मान लीजिए एक ट्रक वाला है और एक ढेला वाला है, अब अगर इन दोनों में टक्कर हो जाये तो ट्रक की थोड़ी गाति कम हो जाएगी लेकिन ढेले की गति और तेज हो जाएगी लेकिन इसमें दोस्तों कुल संवेग संरक्षित रहता है। क्युकी जितनी ढ़ेले की गति बढ़ी उतनी बस की गति कम हो गई इसे ही कहते है, संवेग संरक्षण,  दोस्तों अब बात करते है राकेट की रॉकेट में एक दहन कोष्ठ होता है। यह नली के द्वारा एक दुसरे कोष्ठ से सम्बंधित होता है, जिसमें ईंधन भरा रहता है। ईंधन ठोस अथवा द्रव प्रकार का भी हो सकता है।


जब दहन कोष्ठ में ईधन तथा किसी आक्सीकारक पदार्थ मिलाकर विस्फोट कराया जाता  है, तो इसमें उत्पन ऊष्मा के कारण दहन कोष्ठ में दाब बहुत ऊँचा हो जाता है तथा कोष्ठ में गर्म गैस जेट के रूप में बहुत तेज वेग से बाहर निकालती है। ये गैस रॉकेट पर प्रतिक्रिया बल लगाती है, अत: रॉकेट त्वरित गति से आगे की ओर बढ़ता है। जेट हवाई जहाज के इंजन भी संवेग संरक्षण सिद्धांत पर ही कार्य करते है। दोस्तों हमने यहाँ आपको बताया कि की राकेट कैसे उड़ता है इसी तरह इस ब्लॉग पर मैं रोज़ दैनिक जीवन में विज्ञान( Daily Life Science) से सम्बंधित जानकारी देता हु, इस ब्लॉग पर रोज़ आपको कुछ नया जानने को मिलेगा। दोस्तों अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है।

खतरे का संकेत लाल क्यों होता है

------------------------------

English Translate

Hello friends, today we will tell you about rocket, how rocket flies. Because seeing the rocket, this question must have been flying in your mind, how does it fly so high. Come on, we'll tell you. How does it fly so fast, friends, you must have read the principle of conservation of momentum in 9th class. So just the rocket info is based on that. Friends, if you do not know the principle of conservation of momentum, then I will tell you that momentum means as if someone is moving with some velocity, then its mass and velocity are called momentum. If any object has to gain momentum, then mass and velocity have to be multiplied. Now let's understand what is momentum conservation, see the conservation of momentum, both the things are equal like suppose there is a truck and there is a lump, now if these two collide, then the speed of the truck will decrease slightly but the speed of the lump will accelerate but in this friends total momentum is preserved. Because as much as the speed of the lump increased, the speed of the bus decreased, this is called momentum conservation, friends, now let's talk about the rocket has a combustion chamber in the rocket. It is connected to another chamber through a tube, which is filled with fuel.




Fuel can be either solid or liquid type. When fuel and an oxidising substance are mixed in the combustion chamber, the pressure in the combustion chamber becomes very high due to the heat generated in it and the hot gas in the chamber is ejected in the form of jet with a very high velocity. This gas exerts a reaction force on the rocket, so the rocket moves forward at an accelerated rate. Jet airplane engines also work on the principle of conservation of momentum. Friends, we told you here that how the rocket flies, similarly on this blog, I give information related to science in daily life, everyday you will get to know something new on this blog. Friends, if you have any question, then you can ask in the comments below.

Post a Comment

0 Comments