खतरे का संकेत लाल क्यों होता है(Why is the danger signal red)

हैल्लो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि खतरे का संकेत लाल क्यों होता है। दोस्तों आपने अक्सर देखते होंगा। की जहाँ कही भी खतरे का संकेत होता है। वहा पर लाल रंग का झंडा या कोई निशान लगा रहता है, जैसे रेल की पटरी के किनारे लाल निशान रहता है। ट्रैफिक सिग्नल में भी लाल लाइट होती है। बिजली के ट्रांसफॉर्म के पास भी लाल निशान से खतरा लिखा रहता है, तो इसी बारे में आज हम बताएँगे की खतरे का निशान लाल ही क्यों होता है। तो चलिए शुरू करते है इसको समझने से पहले आपको ये समझना होगा की प्रकीर्णन और तरंगदैध्र्य क्या हो ता है। तरंगदैध्र्य एक प्रकार की तरंग है जब कोई तरग कंपन् या दोलन करती है, तो वह अपने एक दोलन या कंपन में जितनी दूर जाती है, उसे तरंगदैध्र्या कहते है। अब हम समझते है की प्रकीर्णन क्या होता है, देखिए हमारा वायुमंडल धुल कण से भरा है, जो की वायुमण्डल में घुलते नहीं बल्कि निलंबित रहते है जिसमे से कुछ धुल कण ज्यादा छोटे होते है। और कुछ थोड़ा बड़े होते है इन धूल काणो के टकराने के करण सूर्य की किरण असामान रूप से परिवर्तित होती हैं।


और इसी को प्रकाश का प्रकीर्णन कहते है। दोस्तों प्रकाश के प्रकीर्णन के करण बहुत सी घटनायें होती है। जैसे आसमान का नीला दिखना, सुबह और शाम के समय सूर्य का लाल तप्त दिखाई देना आदि। तो दोस्तों खतरे का संकेत लाल इसलिये होता है क्योकि लाल रंग के प्रकाश की तरंगदैध्र्य अन्य रंगो की तरंगदैध्र्य की तुलना में अधिक होती है। जिसके करण लाल रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे कम होता है, इसलिए इसे अधिक दूरी से देखा जाता सकता है। इसी करण खतरे के संकेत के लिए लाल रंग का या लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है। दोस्तों हमने यहाँ आपको बताया कि खतरे का संकेत लाल क्यों होता है इसी तरह इस ब्लॉग पर मैं रोज़ दैनिक जीवन में विज्ञान( Daily Life Science) से सम्बंधित जानकारी देता हु, इस ब्लॉग पर रोज़ आपको कुछ नया जानने को मिलेगा। दोस्तों अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है।


-----------------------------
English Translate

Hello friends, today we will tell you why the danger signal is red. Friends, you must have seen it often. Wherever there is a danger signal. There is a red flag or some mark on it, like a red mark on the side of a railway track. The traffic signal also has a red light. Danger is written near the electric transformer too, so today we will tell about this why the danger sign is red. So let's start before understanding this, you have to understand what is scattering and wavelength. Wavelength is a type of wave, when a wave vibrates or oscillates, the distance it travels in one of its oscillations or vibrations is called wavelength. Now we understand what is scattering, see our atmosphere is full of dust particles, which do not dissolve in the atmosphere but remain suspended, out of which some dust particles are much smaller. And some are a little bigger, due to the collision of these dust particles, the rays of the sun change abnormally.



And this is called scattering of light. Friends, many events happen due to the scattering of light. Such as the blue appearance of the sky, the red hotness of the sun in the morning and evening, etc. So friends, the danger signal is red because the wavelength of red light is more than the wavelength of other colors. Due to which the scattering of red light is the least, so it can be seen from a greater distance. For this reason, red colored or red light is used to indicate danger. Friends, we told you here that why the danger signal is red, similarly on this blog, I give information related to science in daily life, everyday you will get to know something new on this blog. Friends, if you have any question, then you can ask in the comments below.

Post a Comment

0 Comments