सुबह और शाम के समय सूर्य का लाल दिखना(Red appearance of the sun in the morning and evening)

हैल्लो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की सुबह और शाम के समय सूर्य लाल क्यों दिखता है। क्योंकि कभी न कभी आपके मन में ख्याल तो आया ही होगा की सुबह और शाम के समय सूर्य लाल क्यों दिखता है। जबकि दोपहर में सफ़ेद हो जाता है, और ज्यादा रोशनी हो जाती है। तो आज हम इन्ही सब बातों पर चर्चा करेंगे, दोस्तों अपने देखा होगा कि सूर्य के श्वेत प्रकाश में भी आकाश नीला दिखाई देता है। वास्तव में आकाश का कोई रंग नहीं होता है, जो आकाश आपको नीला दिखाई देता है, आकाश का नीला रंग, वायुमंडल में उपस्तिथ गैसीये अणुओं का रंग है, जो श्वेत में प्रकाश नीला दिखाई देता है। सुबह और शाम के समय सूर्य, प्रकाश के प्रकीर्णन के करण लाल दिखाई देता है। दोस्तों अगर आपको प्रकीर्णन क्या होता नहीं पता है, तो (खतरे का संकेत लाल क्यों होता है) इस पोस्ट में मैंने प्रकीर्णन को अच्छे से समझया है उसका लिंक नीचे दिया गया उसपर क्लिक करके आप इसके बारे में समझ सकते है।


सूर्य के निकलने और सूर्य के डूबने के समय सूर्य का प्रकाश वायुमंडल की बहुत गहरी परत से गुजरता है, जिसके करण वायुमंडल में उपस्तिथ धूल व वायु के कणो द्वारा नीला अंश प्रकीर्णित हो जाता है। जिसमे केवल लाल व नारंगी किरणे ही हमारी आँखों तक पहुँचती है क्योंकि इन किरणो का प्रकीर्णन न्यूनतम यानि बहुत कम होता है। यही करण है, की सूर्योदय या सूर्यास्त के समय सूर्य का रंग नारंगी- लाल दिखाई देता है । दोस्तों हमने यहाँ आपको बताया कि सूर्य के निकलने और डूबने के समय सूर्य लाल की क्यों दिखयी देता है। इसी तरह इस ब्लॉग पर मैं रोज़ दैनिक जीवन में विज्ञान( Daily Life Science) से सम्बंधित जानकारी देता हु, इस ब्लॉग पर रोज़ आपको कुछ नया जानने को मिलेगा। दोस्तों अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है।

--------------------------------
English Translate

Hello friends, today we will tell you why the sun looks red in the morning and evening. Because at some point of time you must have thought that why the sun looks red in the morning and evening. Whereas it turns white in the afternoon, and gets more light. So today we will discuss all these things, friends, you must have seen that the sky appears blue even in the white light of the sun. In fact, the sky has no color, the sky appears blue to you, the blue color of the sky is the color of the gaseous molecules present in the atmosphere, which in white appears blue. In the morning and evening, the sun appears red due to the scattering of light. Friends, if you do not know what is scattering, then (why the danger signal is red) in this post I have understood scattering very well, by clicking on the link given below, you can understand about it.


At the time of sunrise and sunset, sunlight passes through a very deep layer of the atmosphere, due to which the blue part is scattered by the dust and air particles present in the atmosphere. In which only red and orange rays reach our eyes because the scattering of these rays is minimum i.e. very less. This is the reason that the color of the sun appears orange-red during sunrise or sunset. Friends, we told you here that why the sun appears red at the time of rising and setting of the sun. Similarly, on this blog, I give information related to science in daily life, everyday you will get to know something new on this blog. Friends, if you have any question, then you can ask in the comments below.

Post a Comment

0 Comments