समुन्द्र के पानी का ऊपर उठना और नीचे गिरना(Rise and fall of sea water)

हैल्लो दोस्तों आज हम आपको बताएगे की ज्वार भाटा क्या होता है। समुन्द्र के जल का ऊपर उठना  उस जल का नीचे गिरना भाटा कहलाता है। चन्द्रमा, पृथ्वी, सूर्य, एक दूसरे को आकर्षित करते रहते है। चंद्रमा और सूर्य के आकर्षण के करण समुन्द्र का जल ऊपर उठता है तथा आकर्षण कम होने पर यह नीचे की ओर आ जाता है, इसी को ज्वर भाटा कहते है। यह दो प्रकार का होता है।

  1. वृहत ज्वार भाटा- यह अवस्था अमावस्या व पुर्णिमा  को उत्पन होती है, इसमें चद्र्मा पृथ्वी और सूर्य का तीनो 180 डिग्री पर होते है। और चंद्रमा, सूर्य, पृथ्वी तीनों एक ही रेखा में होती है। चन्द्रम और सूर्य के संयुक्त आकर्षण बल के प्रभाव से जल ऊपर उठना वृहत ज्वार भाटा कहलाता है। इसमें समुन्द्र की लहरे बहुत भयानक ऊपर उठती है।
  2. लघु ज्वारभाटा-यह अवस्था तब उत्पन होती है, चन्द्रमा और सूर्य पृथ्वी सं कोण बनाते हुए हो ऐसी अवस्था में जल कम ऊंचा उठता है।
ज्वार भाटा बनने  सबसे ज्यादा महत्वपूर्व सूर्य और चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल होता है, इसमें समुन्द्र की लहरे थोड़ा कम उड़ती है क्योंकि चंद्रमा अलग खीचता और सूर्य अलग इसलिए पानी थोड़ा कम ऊपर उठता है।  इसमें एक चीज़ और काम करती है और वह है पृथ्वी की घुर्णन गति क्यूकी पृथ्वी घूम रही होती है। जिससे उसका पानी थोड़ा छलकता है और वो दोनों तुरंत खींच लेते है।  ज्वार भाटा में सबसे महत्वपूरा योगदान चद्रमा का गुर्त्वाकर्षण है। वैसे तो सबसे ज्यादा गुरुत्वाकर्षण सूर्य में होता है। लेकिन वह बहुत ज्यादा दूरी पर होने की वजह से सबसे ज्यादा चद्रमा खींचता है। क्योकि उसकी दूरी सूर्य से बहुत कम होती है। दोस्तों हमने यहाँ आपको बताया कि ज्वार भाटा क्या होता है। इसी तरह इस ब्लॉग पर मैं रोज़ दैनिक जीवन में विज्ञान( Daily Life Science) से सम्बंधित जानकारी देता हु, इस ब्लॉग पर रोज़ आपको कुछ नया जानने को मिलेगा। दोस्तों अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है



----------------------------
English Translate

Hello friends, today we will tell you what is the tide. The rising of the water of the sea and the fall of that water is called reflux. Moon, Earth, Sun attract each other. Due to the attraction of the moon and the sun, the water of the sea rises up and when the attraction decreases, it comes down, this is called fever reflux. It is of two types.



  1. Large tidal ebb - This stage arises on the new moon and full moon, in which the moon is at 180 degrees from the earth and the sun. And the Moon, the Sun, the Earth are all in the same line. The rise of water due to the combined force of attraction between the Moon and the Sun is called Great Tidal Eruption. In this, the waves of the sea rise very frighteningly.
  2. Small tide - This stage arises when the moon and the sun are making an angle with the earth, in such a state the water rises low.
The most important is the gravitational force of the Sun and the Moon, in which the ocean waves fly a little less because the Moon pulls apart and the Sun separates, so the water rises slightly less. One more thing works in this and that is the rotational speed of the earth because the earth is rotating. Due to which his water spills a little and they both pull it immediately. The most important contributor to the tides is the gravity of the Moon. By the way, the maximum gravity is in the Sun. But due to being at a very long distance, he draws the most of the moon. Because its distance from the Sun is very less. Friends, here we told you what is the tide. Similarly, on this blog, I give information related to science in daily life, everyday you will get to know something new on this blog. Friends, if you have any question, then you can ask in the comments below.

Post a Comment

0 Comments