प्लास्टिक सर्जरी क्या है(what is plastic surgery)

हैलो दोस्तों आपने प्लास्टिक सर्जरी का नाम तो सुना ही होगा। लेकिन क्या आप को ये पता है की प्लास्टिक होती क्या है। चलिए हम आप को बताते है। प्लास्टिक सर्जरी में आप लोग समझते होंगे कि इसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल करके चेहरे को खूबसूरत बनाते है, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है और वास्तव में ये कोई ऑपरेशन भी नहीं है। इसका मतलब कॉस्मेटिक सर्जरी से होता है। प्लास्टिक सर्जरी में शरीर के एक स्थान से त्वचा हटाई जाती है, और दूसरे स्थान पर जमाई जाती है। इसमें त्वचा की केवल ऊपर की दो परत ली जाती है।


क्यूंकि इन परतों में नई जगह जीवित रहने की अधिक क्षमता होती है। पल्स्टिक सर्जरी के फायदे और और नुकसान भी बहुत है क्यूंकि ये कोई मेकअप नहीं होता जो पसंद नहीं आया तो उसको आप हटवा सकते है। एक बार किसी ने अगर प्लाटिक सर्जरी करवा ली तो वो जीवन भर रहता है। दोस्तों प्लास्टिक सर्जरी हमेशा अच्छे और एक्सपीरियंस डॉक्टर से करवाना चाहिए, क्यूंकि अगर आपको कोई दिक्कत हो गई तो फिर वो ठीक नहीं होती है। और आप इसमें डॉक्टर के ऊपर कोई केस भी नहीं कर सकते है। इसको करवाने के लिए 18 साल की उम्र होना जरूरी है। इसको करवाने के बाद खून की भी कमी हो जाती है। इसलिए इसको करवाने से नुकसान भी हो सकता है। लेकिन प्लास्टिक सर्जरी करवाने के कइ फायदे भी है। जैसे किसी का चेहरा ख़राब हो या तेजाब वगैरह से जल जाने से कोई चेहरा ख़राब हो जाये तो उसको ठीक किया जा सकता है। जिन लोगो के होठ काटे होते है, उनको भी इसी सर्जरी से ठीक किया जाता है। इसको करवाना सबके सब की बात नहीं क्युकी इसे करवाने में काफी पैसे खर्च होते है। 
दोस्तों हमने यहाँ आपको बताया की प्लास्टिक सर्जरी कैसे होती है। इसी तरह इस ब्लॉग पर मैं रोज़ दैनिक जीवन में विज्ञान( Daily Life Science) से सम्बंधित जानकारी देता हु, इस ब्लॉग पर रोज़ आपको कुछ नया जानने को मिलेगा। दोस्तों अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है।

समुन्द्र के पानी का ऊपर उठना और नीचे गिरना

-------------------------------------

English Translate

Hello friends, you must have heard the name of plastic surgery. But do you know what is plastic? Let us tell you. In plastic surgery, you must have understood that using plastic in it makes the face beautiful, but this is not the case at all and it is not even an operation. It means cosmetic surgery. In plastic surgery, skin is removed from one place of the body, and frozen in another. In this, only the top two layers of the skin are taken.

Because these layers have more ability to survive in the new place. There are many advantages and disadvantages of plastic surgery because it is not a makeup which you can remove if you do not like it. Once someone has had plastic surgery, it remains for life. Friends, plastic surgery should always be done by a good and experienced doctor, because if you have any problem, then it is not cured. And you can't even make any case against the doctor in this. You must be 18 years of age to do this. After getting this done, there is also a lack of blood. Therefore, getting it done can also cause damage. But plastic surgery has many benefits as well. For example, if someone's face is damaged or if a face gets damaged due to burns due to acid etc., then it can be cured. People whose lips are cut, they are also cured by this surgery. Getting it done is not a matter of everyone because it costs a lot of money to get it done. Friends, here we told you how plastic surgery is done. Similarly, on this blog, I give information related to science in daily life, everyday you will get to know something new on this blog. Friends, if you have any question, then you can ask in the comments below.

Rise and fall of sea water

Post a Comment

0 Comments