दाँत पिले क्यों हो जाते है(Why do teeth turn yellow)

हैल्लो दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की कुछ लोगो के दाँत पिले क्यों हो जाते है। आपने अक्सर देखा होगा की बहुत लोगो के दात पिले रहते है क्यूंकि वो अपनी दाँतो की सही से सफाई नहीं करते पाते है। जिसकी वजह से  दात के ऊपर एक प्रोटोजोवा की परत चढ़ जाती है जो जिसके कारण हमारे दांत पीले दिखते है। और जब ये समस्या ज्यादा बढ़ जाती है तो ये एक बीमारी का रूप ले लेती है जिसे पायरिया कहते है।  दोस्तों प्रोटोजोवा एक कोशिकीय जीव होता है। जो बहुत ही छोटा होता है। जिसे हम अपनी आँखों से नहीं देख सकते इसे देखने के लिए सूक्ष्म दर्सी की अवाश्यकता पड़ती है। तभी ये दिखते है जब हम जगे रहते है। तो हमारे मुह के राल में कुछ ऐसे एन्जाइम निकलते है। जो इन प्रोटोजोवा को मार कर हमारे पेट के अंदर ले जाते है। और हमारे शरीर के अंदर हाइड्रोक्लोरिक एसिड द्वारा वो खत्म हो जाता है।


लेकिन जब हम सो जाते है तो हमारा मुँह काम करना बंद कर देता है। जिससे हमारे मुँह में राल नहीं बन पाता और ये प्रोटोजोवा आसानी से दात पर बैठ जाते है। जिससे हमारे दात पीले होकर खराब हो जाते है। इससे बचने के लिए  सुबह अच्छे से अपने दांत को साफ करना चाहिए और हफ्ते में दो या तीन बार सोते वक़्त थोड़ा सा नमक सरसों का तेल और फिटकिरी को दात पर लगा लेना चाहिए और सुबह उठ कर अच्छे से दात को साफ करना चाहिए ऐसा करने से दाँत की समस्या कभी नहीं होगी और दाँत हमेशा साफ़ रहेंगे। दोस्तों हमने यहाँ आपको बताया की हमारे दांत पीले क्यों पड़ते है। इसी तरह इस ब्लॉग पर मैं दैनिक जीवन में विज्ञान( Daily Life Science) से सम्बंधित जानकारी देता हु, इस ब्लॉग पर रोज़ आपको कुछ नया जानने को मिलेगा। दोस्तों अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है।

दूध से क्रीम कैसे अलग होती है

------------------------------------

English Translate

Hello friends, today we will tell you why some people have yellow teeth. You must have often seen that many people have yellow teeth because they are not able to clean their teeth properly. Due to which a layer of protozoa gets deposited on top of the teeth, due to which our teeth look yellow. And when this problem increases more then it takes the form of a disease which is called pyuria. Friends, protozoa is a single celled organism. which is very small. To see what we cannot see with our own eyes, a subtle tailor is needed. It is visible only when we are awake. So some such enzymes are released in the resin of our mouth. Which kills these protozoa and takes them inside our stomach. And it gets eliminated by hydrochloric acid inside our body.

But when we fall asleep, our mouth stops working. Due to which resin does not form in our mouth and these protozoa easily settle on the teeth. Due to which our teeth turn yellow and become bad. To avoid this, you should clean your teeth well in the morning and apply some salt, mustard oil and alum on the teeth while sleeping two or three times a week and after getting up in the morning, clean the teeth properly. Teeth will never be a problem and teeth will always be clean. Friends, here we told you why our teeth turn yellow. Similarly, on this blog, I give information related to science in daily life, everyday you will get to know something new on this blog. Friends, if you have any question, then you can ask in the comments below.

How does cream differ from milk

Post a Comment

0 Comments