वायुमण्डल में इतना ऑक्सीजन होने के बाद भी हमें ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत क्यों पड़ती है(Why do we need an oxygen cylinder even after there is so much oxygen in the atmosphere)

हैल्लो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि वायुमंडल में इतना ऑक्सीजन होने के बाद भी हमे ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता क्यों पड़ती है। तो चलिए शुरू करते है, दोस्तों हम सभी जानते है की वायुमण्डल में 78% नाइट्रोजन गैस है जिसका हमारे श्वासन में कोई काम नहीं है 21% ऑक्सीजन है, हम जितना सांस लेते है उसमे से ऑक्सीजन 21% साँस में जाता है और 1% दूसरी गैस है इस 21%  ऑक्सीजन में से हमारा फेफड़े को नाइट्रोजन अलग करना पड़ता है और बाकि सब गैसो को अलग करना पड़ता है,

लेकिन जब हमारा फेफड़ा ख़राब हो जाता है या अच्छे से काम नहीं करता है, बिमारियो के वजह से तो वह इन सारी क्रिया को नहीं कर पाता है इस लिए हमे चाहिए होता है।टोटल शुद्ध ऑक्सीजन और उस ऑक्सीजन को उसे छाटना न पड़े हलाकि फेफड़े टोटल दिए गए ऑक्सीजन का केवल 4% ऑक्सीजन ही लेते है मतलब जो 21% ऑक्सीजन लिया जाता है उसका सिर्फ 4% ही प्रयोग हो पाता है लेकिन यहाँ पर फेफड़ो को ज्यादा काम करना पड़ता है। सबसे पहले ऑक्सीजन और दूसरी गैस को अलग करो फिर उसमे से 4% ऑक्सीजन निकालो इसलिए मरीज़ को सीधे दिया जाता है 99% शुद्ध ऑक्सीजन जिसमे से उसका शरीर 4% के  आस पास ऑक्सीजन का प्रयोग कर लेता है दोस्तों ऑक्सीजन सिलेंडर भी कई प्रकार के होते है।जैसे कोई पर्वत पर या समुन्द्र में है, तो उसको ऑक्सीजन के साथ नाइट्रोजन भी दी जाती है अगर कोई वेंटिलेटर पर हैतो उसको ऑक्सीजन के साथ हीलियम गैस भी दी जाती है क्यूंकि जब कोई वेंटिलेटर पर रहता है, तो उसका फेफड़ा बहुत ज्यादा ख़राब रहता है, इसलिए शुद्ध ऑक्सीजन उसको बहुत भारी लगता है जिससे परेशानी और बढ़ सकती है। इसलिए उसमे हीलियम गैस मिलाकर उसको थोड़ा हल्का कर लेते है। दोस्तों हमने यहाँ आपको बताया कि वायुमंडल में इतनी ऑक्सीजन होने के बाद भी हमे ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत क्यों पड़ती है। इसी तरह इस ब्लॉग पर मैं रोज़ दैनिक जीवन में विज्ञान( Daily Life Science) से सम्बंधित जानकारी देता हु, इस ब्लॉग पर रोज़ आपको कुछ नया जानने को मिलेगा। दोस्तों अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है।




----------------------------------
English Translate

Hello friends today we will tell you why we need oxygen cylinder even after having so much oxygen in the atmosphere. So let's start, friends, we all know that there is 78% nitrogen gas in the atmosphere, which is of no use in our breathing, 21% is oxygen, out of the amount we breathe, 21% of oxygen goes into the breath and 1% is second. It is a gas, out of this 21% oxygen, our lungs have to separate nitrogen and all other gases have to be separated,


But when our lung becomes bad or does not work well, due to diseases, it is not able to perform all these activities, that's why we need it. Total pure oxygen and that oxygen should not be filtered, however lungs Only 4% of the total given oxygen is taken, that means only 4% of the 21% oxygen that is taken is used, but here the lungs have to work more. First separate the oxygen and the second gas, then take out 4% oxygen from it, so the patient is given directly 99% pure oxygen, out of which his body uses oxygen around 4%, friends, oxygen cylinders are also of many types. Like if someone is on a mountain or in the sea, then he is given nitrogen along with oxygen. It is very bad, so pure oxygen feels very heavy to him, which can increase the problem. That's why by adding helium gas to it, we make it a little lighter. Friends, we told you here that even after having so much oxygen in the atmosphere, why do we need an oxygen cylinder. Similarly, on this blog, I give information related to science in daily life, everyday you will get to know something new on this blog. Friends, if you have any question, then you can ask in the comments below.

Post a Comment

0 Comments