हैल्लो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि जब आप कोई भी चीज इंटरनेट पर सर्च करते है। तो वो जानकारी उसमे कहा से आती है, दोस्तों ये सारी जानकारी एक सर्वर में होती है तो सर्वर को समझने से पहले आपको सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर समझना पड़ेगा। तो चलिए शुरू करते है, दोस्तों हार्डवेयर वो होता है जिसको आप छू सकते है, जैसे मोबाइल की स्क्रीन, कीबोर्ड, माउस, और ऐसी बहुत सी चीजे जिसको आप बाहर से छू सकते है उसे हार्डवेयर कहते है। लेकिन जिसको हम छू नहीं सकते जो अंदर काम कर रहे है, उसे सॉफ्टवेयर कहते है। जैसे मोबाइल की स्क्रीन के अंदर कोई आदमी या घोडा या कोई भी चीज हो उसको वो छू नहीं सकता।
सॉफ्टवेयर कई प्रकार के होते जैसे कंप्यूटर के लिए अलग विंडोज(windos) एक सॉफ्टवेयर है, मोबाइल के लिए एंड्राइड(Android) एक सॉफ्टवेयर होता है। जो आपके मोबाइल या कंप्यूटर में पहले से होता है इसे कहते है ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर(Operating software) इसके बिना आपका मोबाइल या कंप्यूटर चल नहीं सकता। इसके अलावा भी बहुत से सॉफ्टवेयर होते है जैसे फेसबुक(Facebook), व्हाट्सप्प(whatsapp), गेम्स(Games), फाइल्स (Document) वगैरह बहुत से ऐसे सॉफ्टवेयर होते जो आपको डालना पड़ता है। ऐसे सॉफ्टवेयर को एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहते है। एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर चाहे आप अपने मोबाइल में रखा या न रखो आपका मोबाइल या कंप्यूटर चलेगा। जब आप कंप्यूटर या मोबाइल कोई खरीदने जाते है, तो उसके साथ आपको मिलता जाता है सिस्टम सॉफ्टवेयर(System Software) लेकिन उसको ऑपरेट(Operate) करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम या ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर(Operating software) भी होता है। जो कंप्यूटर को एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को ऑपरेट करता है। देखिए यूजर ऍप्लिकेशन्स पर लिखता है, लेकिन वो जाता कहा है सिस्टम सॉफ्टवेयर पर लेकिन दोस्तों इन्टरनेट चलाने के लिए हमे एक अलग टाइप का एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर(Apps) चाहिए वो Apps को हम लोग कहते है ब्राउज़र अगर आपके पास ब्राउज़र नहीं है,
तो आप नेट से कोई चीज मगा नहीं सकते है ब्राउज़र जैसे ओपेरामिनी(Operamini), गूगल क्रोम(Google Chrome), मोज़िल्ला फ़िरेफोक्स( mozilla firefox )आदि ये सब ब्राउज़र है। इसमें भी सबसे ज्यादा फेमस गूगल क्रोम है। गूगल क्रोम जब आप खोलते है तो उसमे भी कई चीज आ जाती है। जैसे अमेज़न(Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart), गूगल(Google) आदि बहुत से आ जाते है। इन सब को सर्च इंजन कहते है। इसमें भी सबसे ज्यादा फेमस गूगल है। देखिए गूगल क्रोम जो है, वो ब्राउज़र है और गूगल सर्च इंजन है। जब आप ब्राउज़र पर किसी भी चीज़ को लिखते है। तो ब्राउज़र वो जानकारी गूगल सर्च इंजन से लेता है। अब ये जानकारी गूगल कहा से लाता है। तो एक बहुत बड़ा मेमोरी होता है। मेमोरी क्या घर कहिये उसमे हर एक चीज़ फिट रहती है। जैसे मेमोरी होती है मोबाइल में अपने जो फिट किया है, लैपटॉप में और बड़ी मेमोरी होती है। वैसे ही बहुत बड़े मेमोरी को हम लोग सर्वर कहते है। ये इतना बड़ा होता है,
लगभग दो तीन कॉलेज के बराबर होता है, आप कोई भी जैसे मानलो किसी ने यूट्यूब पर वीडियो डाला तो वो कही नहीं जायेगा सीधे चला जायेगा सर्वर में अब आपको समझ में आ गया होगा की हम कोई भी चीज़ सर्च करते है तो वो ब्राउज़र से सर्च इंजन में जाता सर्च इंजन वो जानकारी सर्वर से लाता है। यानि कि पूरा का पूरा डाटा सर्वर में फिट होता है। दोस्तों हमने यहाँ आपको बताया कि इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने पर वो जानकारी कहा से लाता है, इसी तरह इस ब्लॉग पर मैं रोज़ दैनिक जीवन में विज्ञान( Daily Life Science) से सम्बंधित जानकारी देता हु, इस ब्लॉग पर रोज़ आपको कुछ नया जानने को मिलेगा।
बूढ़े लोगो को नींद बहुत कम क्यों आती है
---------------------------------
English Translate
Hello friends, today we will tell you that when you search anything on the internet. So where does that information come from, friends, all this information is in a server, so before understanding the server, you have to understand the software and hardware. So let's start friends, hardware is what you can touch, like mobile screen, keyboard, mouse, and many such things which you can touch from outside, it is called hardware. But what we cannot touch, those working inside are called software. Like if there is a man or a horse or any thing inside the screen of the mobile, he cannot touch it.
There are many types of software such as separate Windows is a software for computer, Android is a software for mobile. Which is already in your mobile or computer, it is called operating software, without it your mobile or computer cannot run. Apart from this, there are many software such as Facebook, WhatsApp, Games, Files, etc. There are many such software which you have to put. Such software is called application software. Application software whether you keep it in your mobile or not, your mobile or computer will run. When you go to buy a computer or mobile, you get system software with it, but there is also an operating system or operating software to operate it. The computer that operates the application software. See, the user writes on the applications, but he is said to be on the system software, but friends, we need a different type of application software (Apps) to run the internet, we call those apps browser if you do not have a browser, So you cannot order anything from the net, browsers like Operamini, Google Chrome, Mozilla Firefox, etc. are all browsers. In this also the most famous is Google Chrome. When you open Google Chrome, many things come in it too. Like Amazon, Flipkart, Google etc. Many come. All these are called search engines. In this also the most famous is Google. See what Google Chrome is, it is a browser and Google is a search engine. When you type anything on the browser. So the browser takes that information from the Google search engine. Now where does Google get this information from. So there is a huge memory. Memory what is the house, everything fits in it. As the memory is there in the mobile which is fitted to you, the laptop has more memory. Similarly, we call a very large memory a server. It's so big It is almost equal to two or three colleges, like anyone if you put a video on YouTube, then it will not go anywhere, it will go directly to the server, now you must have understood that if we search anything, then it is searched from the browser. The search engine that goes to the engine brings that information from the server. That is, the entire data fits in the server. Friends, we told you here that when you search anything on the Internet, where does that information come from, similarly on this blog, I give information related to science in daily life, on this blog you will learn something new every day. Will get.
0 Comments