हैल्लो दोस्तों आज हम आपको बातएंगे टूटे तारे के बारे में कि किस प्रकार टूटता तारा उल्का पिंड का रूप ले लेता है। देखिये सौरमंडल के सबसे नजदीक जो तेरा है, वो बुध है उसके बाद शुक्र तीसरे नम्बर पर पृथ्वी उसके बाद मंगल और बृहस्पति है। मंगल और बृहस्पति के बीच ग्रहो के छोटे छोटे टुकड़े है, इन टुकड़ो को हम क्षुद्रग्रह कहते है। ये क्षुद्रग्रह सौरमंडल पर बहुत ज्यादा प्रभाव डालते है, और सूर्य के चक्कर लगाते है, लेकिन कभी कभी क्या होता है की ये आपस में टकरा जाते है और टकराने से इनकी दिशा बदल जाती है और मंगल इन्हे अपनी ओर खीच लेता है गुरुत्वकर्षण के कारण लेकिन मंगल भी क्या है गति शील है इसलिए वो आकर्षित करने बाद आगे चला जाता है।
जिससे क्षुद्रग्रह पृथ्वी पर गिर जाता है ये जो क्षुद्रग्रह मंगल और बृहस्पति की कक्षा के बीच में था वो आपस में टकराने और दिशा बदलने के कारण सीधा पृथ्वी पर चला जाता है। और पृथ्वी अपने गुरुत्वाकर्षण से इसे अपनी ओर खीच लेती है इसे हमलोग उल्का पिंड कहते है। अगर ये पृथ्वी पर गिर गया तो ये किसी जान ले लेगा और ये हमेशा गिरता रहता है। इसके लिए हमारी रक्षा करने के लिए हमारे चारों ओर वायुमंडल है 640 किलो मीटर की हवाओ की मोटी परत है। ये हमारे लिए सुरक्षा कवच का काम करता है। ये अगर नहीं रहता तो हम सब मर जाते जब कभी क्षुद्रग्रह वायुमंडल में प्रवेश करता है, तो इसपर हवाओ का दाब बहुत ज्यादा लगता है, इन ग्रहों की चाल इतनी तेज रहती है, जिससे घर्षण होने लगता है ये जलने लगते है और ये जलते हुए टुकड़े को हम कहते है उल्का ये जल कर ऊपर ही खत्म हो जाते है।
लेकिन कुछ कुछ ऐसे उल्का होते है जिनका साइज बहुत बड़ा होता है, और वो पूरी तरह जले बिना ही पृथ्वी पर गिर जाते है जिन्हे हम उल्का पिंड कहते है। ये जहा गिरते है वह भीषण तबाही लेकर चले आते हैं जब ये बहुत ज्यादा गिरने लगते है तो उसे कहते है हम लाइट सवार रौशनी होने लगती है। जैसे ये वायुमंडल में प्रवेश करते है, तो जलते हुए दिखाई देते है जिसे टूटता हुआ तारा कहते है वर्तमान समय में हम जिस पृथ्वी पर रह रहे उसपर कभी डायनासोरों का राज था अगर वो नहीं मारते तो पृथ्वी इंसानो के जीने लायक नहीं थी। आज पृथ्वी हमारे जीने लायक है इसी उल्का पिंड के कारण इसका नाम था इजिप्टा ये बहुत ही तेजी से आ रहा था। ये इजिप्टा मंगल और बृहस्पति की का क्षा में था, आपस में टकराने के कारण इसकी दिशा बदल गयी मंगल इसे खींच कर आगे चला गया और ये सीधे पृथ्वी पर आकर गिरा। ये आज से लगभग 6 करोड़ साल पहले गिरा था, और जब गिरा तो कई टुकड़ों में बट गया। जैसे ये पृथ्वी पर गिरा, ये इतना बड़ा था कि जल कर खत्म ही नहीं हुआ जैसे ये गिरा बहुत बड़ा धमाका हुआ और इस धमाके के कारण पृथ्वी का जो ऊपरी परत था, वो विस्फोट करके उड़ गया और उसके साथ उल्का पिंड के कई तुकड़े ऊपर उड़ गए। और जब वो वापस आए तो वो इतनी तेज आए और उनका तापमान इतना ज्यादा हो गया था। की जो उड़ने वाले डायनासोर थे उनको तो वो हवा में ही मार दिया। और नीचे का तापमान हो गया 200 डिग्री सेल्सियस और यहाँ के सारे डायनासोर मारे गए। लेकिन ये तो सिर्फ तबाही का एक टेलर थाl असली तबाही तो इसके बाद शुरू हुई इतना भीषण तबाही का लगभग 10 तीव्रता का पृथ्वी पर भूकंप आया दूसरे हिस्से की तरफ ये इतना भयानक भूकंप था की पृथ्वी पर जितने भी जीव जंतु थे सब के सब दब कर मर गए और फिर सुनामी आएगी जिससे जितने भी डायनासोर थे सब के सब मर गए। और फिर धीरे धीरे मानव जाती का विकास हुआ।
इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने पर वो जानकारी कहा से लाता है
---------------------------------------
English Translate
Hello friends, today we will talk to you about the broken star that how the falling star takes the form of a meteorite body. See, the closest to the solar system is yours, it is Mercury, after that Venus is at number three, Earth is followed by Mars and Jupiter. There are small pieces of planets between Mars and Jupiter, these pieces we call asteroids. These asteroids have a lot of impact on the solar system, and revolve around the sun, but sometimes what happens is that they collide with each other and the collision changes their direction and Mars pulls them towards itself due to gravity but What is Mars too, it is dynamic, so it moves forward after attracting it.
Due to which the asteroid falls on the earth, this asteroid which was between the orbit of Mars and Jupiter, due to collision and changing direction, it goes straight to the earth. And the earth pulls it towards itself with its gravity, we call it meteorite. If it falls on the earth, it will take someone's life and it keeps on falling all the time. For this, there is an atmosphere around us to protect us, there is a thick layer of air of 640 km. It acts as a protective shield for us. If it was not there, then we would all die. We call the piece a meteor, it burns and ends up above. But there are some such meteors whose size is very big, and they fall on the earth without burning completely, which we call meteorites. Where they fall, they bring great destruction, when they start falling too much, then it is said that we start getting light riding the light. As they enter the atmosphere, they are seen burning, which is called a breaking star. Today the earth is worth living for us, because of this meteorite, its name was Egypt, it was coming very fast. This aegypta was in the orbit of Mars and Jupiter, due to the collision, its direction changed, Mars pulled it forward and it fell directly on the earth. It fell about 60 million years ago from today, and when it fell, it split into many pieces. As it fell on the earth, it was so big that it did not end by burning, as if it fell there was a huge explosion and due to this explosion, the upper layer of the earth exploded and flew away with it many pieces of meteorite body. flew off. And when he came back, he came so fast and his temperature was so high. He killed the flying dinosaurs in the air. And the temperature became below 200 ° C and all the dinosaurs here were killed. But this was only a teller of devastation. The real catastrophe started after this. Earthquake of about 10 magnitude of such a horrific devastation occurred on the other side, it was such a terrible earthquake that all the animals on the earth were suppressed. died and then the tsunami would come, which killed all the dinosaurs that were there. And then gradually the human race developed.
Searching for anything on the Internet, from where does that information come
0 Comments