गन्ने के रस से चलेगी गाड़िया(Cars will run on sugarcane juice)

आज़ के समय में पेट्रोल सबके लिए बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि लगभग हर किसी के पास गाड़िया हो चुकी है इसलिए पेट्रोल बहुत जरूरी बनता चला जा रहा है। लेकिन आप लोगो को पता ही होगा कि पेट्रोल हमारे देश में दूसरे देशों से आता है। जिसमे काफी खर्च आता है। इसी को देखते हुए अब ने पेट्रोल में इथेनॉल मिलाने की तैयारी हो रही है। ये फायदेमंद होता है और इससे थोड़ा पेट्रोल के पैसे बच जाते है। इसमें 85% जो होता है, वो पेट्रोल और 15% जो होता है वो इथेनॉल होता है। और भारत सरकार का टारगेट है, की 2025 तक इसे 20% तक कर दिया जाए। और इथेनॉल मिलाने की इस क्रिया को इथेनॉल ब्लेंडिंग कहते है। ऐसा क्यों किया जाता है, तो देखिए क्योंकि भारत के पास बहुत ज्यादा ऑटो मोबाइल की इंडस्ट्री है। दुनिया में थर्ड नंबर पे हम लोग आते ऑटो मोबाइल के सेक्टर में भारत में कई अलग अलग प्रकार की गाड़ियां बनती है। जिसमें 26 मिलियन गाड़ियां हर साल भारत में बनती है। जिसमे से लगभग 5 मिलियन हर साल हम लोग निर्यात कर देते है। और इसमें जो ईंधन पड़ रहा है वो पेट्रोल से आ रहा है और पेट्रोल तो हमारे पास तो होता नहीं है। 80% हम लोग बाहर से ही मगाते है, ये पेट्रोल जो बाहर से आ रहा है वो तेल के कुएं या रीब से आ रहा है। इन्हे हम लोग कच्चा तेल खरीदते है जिन्हे हम क्रूड ऑयल कहते है इन्हे बैरल में खरीदते है, फिर इन्हे रिवाइनरी मे छान कर पेट्रोल पम्प तक पहुचाया जाता है। इससे क्या है की हम लोगो का बहुत बड़ा पैसा विदेशियों के पास चला जाता है। इसीलिए हम लोग इसमें 20% इथेनॉल मिला देते है की कुछ पैसा बचाया जा सके जो हमारे देश में काम आयेगा। और एक बार इथेनॉल सक्सेस हो गया ना तो 20% की जगह 30% करेगे और 30% की जगह 50% कर देंगे। और धीरे धीरे करके 80% कर देगे। और 80% कर देंगे तो उन लोगो को पैसा देने की जरूरत क्या है। इथेनॉल हम लोग खुद ही बना लेंगे। इथेनॉल जो है इसे इथाइल एल्कोहल भी कहते है, शराब बनाने में यही काम आता है। और आपने देखा होगा जो सेनिटाइजर होता है उसमे भी 70% इथेनॉल लिखा होता है। और इसे किंवन विधि द्वारा बनाया जाता है और पेट्रोल में मिला दिया जाता है। टारगेट है 20% मिक्स करने का लेकिन अगर ये काम कर गया तो इसे बढ़ा कर 50% कर दिया जाएगा।



लेकिन उसके लिए हम लोगो को अपनी इंजन में बदलाव करना पड़ेगा। क्योंकि अभी जो इंजन है ये सिर्फ पेट्रोल और डीजल पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है। लेकिन जब हम उसमे एथेनॉल मिलाएंगे तो हल्का चेंजिंग करना पड़ेगा। इसके लिए फ्लेक्सिवल इंजन बनाना पड़ेगा और इसमें जो ईंधन होगा इसे फ्लेक्स ईंधन कहेंगे। इससे काफी ज्यादा फायदा होता है। सबसे पहला ये की इससे पेट्रोलियम का दाम घट जाएगा। और हम लोगो को बाहर से मगाना भी नही पड़ेगा। दूसरा ये की इथेनॉल से प्रदूषण कम रहेगा। और इसके लिए हम लोगो को इथेनॉल का प्रोडक्शन बहुत बढ़ाना पड़ेगा। देखिए इथेनॉल बनता कैसे है तो ये अनाज को सड़ा कर बनाया जाता है। इसे गन्ने से बनाया जा सकता है, चावल को सड़ा कर बनाया जा सकता है, मक्के से बनाया जा सकता है, जौ धान की भूसी आदि से भी बनाया जा सकता है। और इतना इथेनॉल बनेगा तो रोजगार भी मिलेगा। उम्मीद है की आपकों ये जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताइए।


-------------------------------
English Translate

In today's time, petrol has become very important for everyone because almost everyone has a vehicle, so petrol is becoming very important. But you people must know that petrol comes to our country from other countries. Which costs a lot. In view of this, now preparations are being made to mix ethanol in petrol. It is beneficial and it saves some petrol money. 85% of what is in it is petrol and 15% of what is in it is ethanol. And the target of the Government of India is to increase it to 20% by 2025. And this process of mixing ethanol is called ethanol blending. Why is this done, then see because India has a lot of auto mobile industry. We come to the third number in the world, in the field of auto mobile, many different types of vehicles are made in India. In which 26 million vehicles are made every year in India. Out of which we export about 5 million every year. And the fuel that is falling in it is coming from petrol and we do not have petrol. 80% of us get it from outside, this petrol which is coming from outside is coming from oil well or reb. We buy these crude oil, which we call crude oil, buy them in barrels, then they are filtered in the refinery and sent to the petrol pump. What is it that a lot of money of our people goes to foreigners. That is why we mix 20% ethanol in it so that some money can be saved which will be useful in our country. And once ethanol is successful, neither will we replace 20% with 30% and we will replace 30% with 50%. And gradually do it to 80%. And if you do 80%, then what is the need to give money to those people. We will make ethanol ourselves. Ethanol, which is also called ethyl alcohol, is used to make alcohol. And you must have seen that even in the sanitizer, 70% ethanol is written. And it is made by fermentation method and mixed with petrol. The target is to mix 20% but if it works then it will be increased to 50%.


But for that we will have to change our engine. Because the engine which is present now has been designed to run only on petrol and diesel. But when we add ethanol to it, a slight change has to be done. For this, a flexible engine will have to be made and the fuel that will be in it will be called flex fuel. It benefits a lot. First of all, this will reduce the price of petroleum. And we will not even have to ask people from outside. Secondly, the pollution from ethanol will be less. And for this we will have to increase the production of ethanol a lot. See how ethanol is made, then it is made by rotting grains. It can be made from sugarcane, it can be made from rotting rice, it can be made from maize, barley can be made from rice bran etc. And if so much ethanol is made, then employment will also be available. Hope you have understood this information very well, how did you like this post, do tell in the comment section below.

Post a Comment

0 Comments