मकड़ी जाला कैसे बनाती है और उसे धागा कहा से प्राप्त होता है(How does a spider make a web and where does it get its thread)

हैलो दोस्तों कैसे है आप सब आज मैं फिर हाजिर हु एक  और नए टॉपिक के साथ जिसमे हम आपको बतायेगे की मकड़ी अपना जाला कैसे बनती है। क्योंकि दोस्तों मकड़ी का जाला तो सबने देखा होगा ये अक्सर हमारे घरो में होता है। लेकिन क्या आपको को ये पता है की मकड़ी आखिर जला बनाती कैसे है और इसके लिए उसे इतना पतला धागा कहा से मिलता है। कोई बात नहीं अगर नहीं पता है तो हम आपको बताते है। दोस्तों मकड़ी अपना जाला बुनने के लिए एक प्रकार का रेशमा धागा अपने शरीर से निकालती है जिसे स्पाइडर सिल्क कहते है। यह रेशमी सदृश धागा प्रोटीन से बना होता है और इसका निर्माण मकड़ी की रेशम ग्रंथियों में होता है। मकड़ी वर्ग में सात प्रकार की रेशम ग्रंथिया होती है। सभी मकड़ियों में कम से कम तीन प्रकार की ग्रंथिया तो होती हैं। प्रत्येक प्रकार की ग्रंथि में अलग अलग प्रकार का रेशम होता है। कुछ ग्रंथियों से तरल रेशम निकलता है जो मकड़ी के शरीर से बाहर आने पर सूख जाता है  और कुछ में चिपचिपा रेशम बनता है जो चिपचिपा ही रहता हैं। स्पाइडर रेशम पानी में नही घुलता और ज्ञात प्राकृतिक रेशो में यह सर्वाधिक मजबूत रेशा हैं। 


मकड़ी के शरीर के अन्दर स्पिनरेट, जो रेशा ही बुनते हैं, हाथ की अंगुलियों की तरह कार्य करते हैं। मकड़ी एक स्पिनरेट को अन्दर बाहर खींच सकती है। यहां तक सभी स्पिनरेट को एक साथ बाहर भी ठेल भी सकती है। अलग अलग स्पिनरेटो की सहायता से मकड़ी विभिन्न रेशम ग्रंथियों से निकले रेशम को मिलाकर एक बहुत पतला या मोटा और चौड़ी पट्टी वाला रेशम बना सकती हैं। 


कुछ मकड़ियां तो ऐसा चिपचिपा रेशा बनाती है जो मोतियों की माला जैसा होता हैं। कुछ जाति की मकड़ियो में रेशम बुनने के लिए एक विशेष प्रकार का अंग होता है जिसे क्राईजेलम कहते हैं। यह एक विशेष अंडाकार चपटी प्लेट होती हैं जो स्पिनरेट के ऊपर लगी होती है। इस प्लेट पर सैकड़ो स्पिनिंग ट्यूब लगी होती हैं जो चिपचिपे रेशम को अत्याधिक बारीक बनाती हैं।

उम्मीद करते है की अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा  की मकड़ी अपना जाला कैसे बनाती हैं फिर भी अगर कोई क्वेश्चन पूछना है तो नीचे कमेंट में पूछ सकतें है।

हमे जमाई क्यों आती है (why do we get yawn)

_____________

English Translate

Hello friends, how are you all, today I am present again with another new topic in which we will tell you how a spider makes its web. Because friends, everyone must have seen the spider's web, it often happens in our homes. But do you know how the spider finally makes the burn and from where does it get such a thin thread for this. Never mind, if you don't know, we'll let you know. Friends, the spider removes a type of silk thread from its body to weave its web, which is called spider silk. This silky thread is made of protein and is produced in spider silk glands. There are seven types of silk glands in the spider class. All spiders have at least three types of glands. Each type of gland contains a different type of silk. Some glands secrete a liquid silk that dries up when it comes out of the spider's body, and some form a sticky silk that remains sticky. Spider silk does not dissolve in water and is the strongest fiber known in natural fibers. 

The spinnerets, which weave the fiber inside the spider's body, act like the fingers of the hand. A spider can pull a spinneret in and out. It can even push all the spinnerets out at the same time. With the help of different spinnerets, spiders can combine silk from different silk glands to make a very thin or thick and wide striped silk.

Some spiders even make such a sticky fiber that is like a string of pearls. Some species of spiders have a special type of organ for weaving silk called crysellum. It is a special oval flat plate mounted on top of the spinneret. Hundreds of spinning tubes are attached to this plate, which make sticky silk very fine.

Hope that now you have understood very well how spiders make their web, yet if you want to ask any question, then you can ask in the comment below.

why do we get yawn

Post a Comment

1 Comments