हैलो दोस्तो आज हम अपको बताएंगे की जब हम रोते है या प्याज काटते है तब हमारी आंखो में आंसू क्यो आ जाते है ? तो दोस्तो अपको बता दे की वास्तव में हमारी आँखो से हमेशा ही आँसू निकलते रहते हैं। लेकिन इतने धीरे धीरे कि हमें पता नही चलता। क्योंकि हमारी आँखों के अन्दर लगभग 10 मिलीलीटर आँसू बह जाते हैं। हमारी आँख के बाहरी कोने में ऊपर की ओर आंसू बनाने वाली ग्रंथियां होती है। इनसे निकले आंसू नालियों द्वारा ऊपरी पलक के नीचे पहुंचकर वहा जमा होते हैं। जब हम पलक झपकाते हैं तो ये आंसू पूरी आंख में फैल जाते है। आंसू हमारे दृष्टि पटल को गीला और साफ रखते हैं। बाद में ये आंख में ऊपरी ओर निचली पलक के जोड़ के पास बनी एक नली से होते हुए नाक में बह जाते हैं।
आमतौर पर हमारी आंखो की निचली पलक का सिरा चिकना होता है, इसलिए आंसू बहकर आंख से बाहर नहीं निकलते। यह तो हुई सामान्य अवस्था की बात। पर जब किसी कारण वंश ग्रंथियों पर दबाव बढ़ जाता हैं, तो आंसू जल्दी जल्दी निकलते हैं और बाहर बहने लगते है। प्याज में एक ऐसा तरल पदार्थ होता है जिसमे गंधक की मात्रा बहुत अधिक होती है। यह तरल पदार्थ हवा के संपर्क में आते ही गैस में बदल जाता हैं। जब गैस में यह हमारी आंखो तक पहुंचता है तो आंखो में जलन होने लगती हैं। इस जलन को कम करने के लिए ही आंसू बनाने वाली ग्रंथिया आंसू बनाने लगती हैं इससे प्याज की गैस की सांद्रता कम हो जाती है और आंखों को राहत मिलती है। दोस्तो अपको बता दे की आंसू हमारी दृश्य पटल को गीला और साफ रखने के साथ साथ और भी काई काम आते हैं ये हमारे दृश्य पटल को चोट से बचाते हैं। दृश्य पटल पर फैलकर ये उसकी सतह को भी एक सा बनाते हैं इस तरह की एक सी सपाट सतह अच्छी दृष्टि के लिए जरूरी हैं। जब हम आंखे बंद करते है तो यह पलको के जोड़ को मजबूती से बंद रखने में भी मदद करते हैं। ये हमारे दृश्य पटल को ऑक्सीजन और दूसरे पोषक तत्व भी पहुंचाते हैं।
गिरगिट अपना रंग कैसे बदलता हैं(How do chameleons change their color)
------------------------------------
English Translate
Hello friends, today we will tell you that when we cry or cut onions, why do we get tears in our eyes? So friends, tell you that in fact, tears are always coming out of our eyes. But so slowly that we do not know. Because about 10 ml of tears flow inside our eyes. There are tear-producing glands in the outer corner of our eye. The tears released from them reach the bottom of the upper eyelid through the drains and get deposited there. When we blink, these tears spread throughout the eye. Tears keep our retina moist and clean. Later they flow into the nose through a tube made near the joint of the upper and lower eyelids in the eye.
Generally, the tip of the lower eyelid of our eyes is smooth, so the tears do not flow out of the eye. This was a matter of normalcy. But when for some reason the pressure on the genital glands increases, the tears come out very quickly and start flowing out. Onion contains such a liquid in which the amount of sulfur is very high. This liquid turns into a gas as soon as it comes in contact with air. When it reaches our eyes in the gas, then there is a burning sensation in the eyes. To reduce this irritation, the tear glands start making tears, this reduces the concentration of onion gas and gives relief to the eyes. Friends, tell you that apart from keeping our visual retina wet and clean, there are many other uses, they protect our visual retina from injury. By spreading on the visual screen, they make its surface even. Such a flat surface is necessary for good vision. When we close the eyes, it also helps in keeping the eyelid joint firmly closed. They also deliver oxygen and other nutrients to our visual cortex.
1 Comments
Bahut achchi jankari
ReplyDelete