हैल्लो दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की मिटटी कैसे बनती है। दोस्तों क्योकि कभी न कभी तो आपने सोचा ही होगा की मिटटी आखिर कैसे बनती तो चलिए शुरू करते है मृदा यानि मिट्टी का निमार्ण वायु, जल, सूर्य तथा जीवों की सहायता से होता है। हजारों और लाखों वर्षो के समयान्तराल में पृथ्वी की सतह या उसमें पाये जाने वाले पत्थर विभिन्न प्रकार के भौतिक, रासायनिक और कुछ जीव प्रक्रमो के द्वारा टूट जाते है। टूटने के बाद सबसे अंत में बचे महीन काण मृदा है। मिट्टी बनने के निम्नलिखित करण है। जो निचे दिए गए।
सूर्य(Sun) : सूर्य दिन के समय पत्थर को गर्म कर देता है जिससे वे फ़ैल जाते है। रात के समय ये ठन्डे हो कर सिकुड़ जाते है। बार बार ऐसा होने पर पत्थर में दरार आ जाती है तथा ये छोटे छोटे टुकड़ों में टूट जाते है।
जल(Water) : जल यह मृदा के निर्माण में दो प्रकार से सहायता करता है। पहला सूर्य के ताप से बने पत्थरो की दरारों में जल प्रवेश कर सकता है। यदि जल बाद में जम जाता है तो यह दरार को और अधिक चौड़ा करेगा दूसरा बहता हुआ जल कठोर पत्थर को भी तोड़ फोड़ देता है। तेजी के साथ बहता हुआ जल प्रायः अपने साथ बड़े और छोटे पत्थर को बहा कर ले जाता है। ये पत्थर दुसरे पत्थर के साथ टकराकर छोटे छोटे कणो में बदल जाते है।
वायु(Air) : तेज हवाएं भी पत्थरों से टकराकर उन्हें तोड़ देती है। वायु भी बालू को एक स्थान से दुसरे स्थान तक ले जाती है।
जीव(Organisms) : लाइकेन नामक सूक्ष्म जीव भी पत्थरों की सतह पर उगते है। और इस क्रम में वे एक प्रकार का पदार्थ छोड़ती है। जो पत्थर की सतह को चूर्ण के समान कर देता है और मृदा की एक पतली परत का निर्माण करता है अब इस सतह पर माँस आदि छोटे पौधे उगने लगते है जो पत्थरो को और अधिक तोड़ते है। बड़े वृक्षो की जड़ पत्थरो के बीच बनी दरारो में पहुँचकर दरार को चौड़ा कर देते है। उसके बाद यही पत्थर आगे जाकर महीन कण बन जाते है। और धीरे धीरे मिट्टी में बदलते रहते है दोस्तों मिट्टी इतनी आसानी से नहीं बनती इसको बनने में लाखो वर्ष लगते है दोस्तों हमने यहाँ आपको बताया कि मिटटी कैसे बनती है इसी तरह इस ब्लॉग पर मैं रोज़ दैनिक जीवन में विज्ञान( Daily Life Science) से सम्बंधित जानकारी देता हु, इस ब्लॉग पर रोज़ आपको कुछ नया जानने को मिलेगा।
-----------------------------
English Translate
Hello friends, today we will tell you how clay is made. Friends, because at some point you must have wondered how the soil is formed, so let's start with the help of air, water, sun and living beings. In the interval of thousands and millions of years, the surface of the earth or the stones found in it are broken by various types of physical, chemical and some biological processes. Soil is the last fine thing left after breaking. Following are the causes of formation of soil. which are given below.
Sun: The Sun heats the stones during the day, due to which they spread. At night, they cool down and shrink. When this happens again and again, there is a crack in the stone and it breaks into small pieces.
Water: Water helps in the formation of soil in two ways. First, water can enter in the cracks of the stones made by the heat of the sun. If the water freezes later, it will widen the crack further; the running water also breaks the hard stone. The fast-flowing water often carries large and small stones with it. These stones collide with other stones and turn into small particles.
Air: Strong winds also collide with stones and break them. Wind also carries sand from one place to another.
Organisms: Micro-organisms called lichens also grow on the surface of stones. And in this sequence they release a kind of substance. Which makes the surface of the stone like powder and forms a thin layer of soil, now small plants like flesh etc. start growing on this surface which breaks the stones further. The roots of big trees reach into the cracks made between the stones and widen the cracks. After that these stones go ahead and become fine particles. And slowly it keeps on changing into soil, friends, soil is not made so easily, it takes millions of years to make it, friends, here we have told you how soil is made, similarly on this blog I am related to science in daily life. I am giving information, everyday you will get to know something new on this blog.
0 Comments