कीट (कीड़े)खाने वाला पौधे(Insect eater plant)

हैलो दोस्तों आप पेड़ पौधों के बारे में बहुत कुछ जानते होंगे। और जानों गे भी क्यों नहीं क्योंकी पेड़ पौधे पर्यावरण का एक हिस्सा है। और जिससे हमारी पृथ्वी सुन्दर और हरी भरी रहती है। और पौधों से ही हमे भोजन मिलता है और इन्ही के जरिये हम पृथ्वी पर जीवित रहते है। लेकिन क्या आप जानते है कुछ पौधे ऐसे भी होते है जिन्हे मासहारी पौधे भी कहते और जो कीड़े मकोड़े कहते है। अगर नहीं पता तो हम आपको बताते है। ये पौधे दलदल वाली भूमि पर उगते है और प्रकाश संश्लेषण द्वारा अपना भोजन बनाते है। किन्तु नाइट्रोजनी पदार्थ को प्राप्त करने के लिए कीटों को पकड़ कर खाते है। इन पौधों में से कुछ प्रमुख कलश पादप, यूट्रीकुलेरिया, ड्रोसेरा के पौधों है।


कलश पादप की पत्तियां कलश में रूपांतरित हो जाती है। जिनके मुँह पर ढक्कन पाया जाता है।कलश के मुँह की कोशिकाएं एक स्त्राव पैदा करती है जिसके लालच में कीट पतंगे आते है और कलश में गिर जाते है। कलश में एक विशेष प्रकार का प्रकिण्व युक्त द्रव होता है जो शिकार को पचा देता है।


यूट्रीकुलेरिया तालाब, पोखरो, झीलों में पाया जाने वाला जलीय पौधा है, जिसकी कुछ पत्तियां आशय में रूपान्तरित हो जाती है जिसमे एक कपट युक्त छिद्र होता है। इस छिद्र में पानी के साथ कीट चले जाते है और पचा कर पौधों द्वारा अवशोषित कर लिए जाते है।


ड्रोसेरा भी दलदल भूमि में उगने वाला पौधा है जिसका पत्र फ़लक फूलकर बिम्ब जैसा हो जाता है, जिस पर बहुत से स्त्रावी स्पर्शक पाये जाते है। जब स्त्रावी पदार्थ के लालच में कीट इन पर आते है, तो स्पर्शक उनके ऊपर झुककर इन्हें पकड़कर पचा देते है। 
दोस्तों हमने यहाँ आपको बताया कि कौन से पौधे है जो कीड़ों को खाते है। इसी तरह इस ब्लॉग पर मैं रोज़ दैनिक जीवन में विज्ञान( Daily Life Science) से सम्बंधित जानकारी देता हु, इस ब्लॉग पर रोज़ आपको कुछ नया जानने को मिलेगा। दोस्तों अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है।

----------------------------------
English Translate

Hello friends, you must have known a lot about trees and plants. And know why not even because trees are a part of the plant environment. And by which our earth remains beautiful and green. And only from plants we get food and through these we survive on earth. But do you know that there are some plants which are also called carnivorous plants and which are called insects. If you don't know, we'll let you know. These plants grow on marshy land and make their food by photosynthesis. But to get nitrogenous substances, they catch insects and eat them. Some of these important plants are urn plants, Utricularia, Drosera plants.


The leaves of the urn plant are transformed into urn. On whose mouth a lid is found. The cells of the mouth of the urn produce a discharge, due to which insect moths come and fall in the urn. There is a special type of fermented liquid in the urn, which digests the prey.


Utricularia is an aquatic plant found in ponds, puddles, lakes, some of whose leaves are modified into vesicles, in which there is a fraudulent pore. In this hole the insects go along with the water and are digested and absorbed by the plants.


Drosera is also a plant growing in the marshy land, whose leaflets become like an object, on which many secretory tentacles are found. When insects come on them in the greed of secretory substances, the tentacles bend over them and hold them and digest them. Friends, we have told you here that which are the plants that eat insects. Similarly, on this blog, I give information related to science in daily life, everyday you will get to know something new on this blog. Friends, if you have any question, then you can ask in the comments below.

Post a Comment

0 Comments